कौसानी और पिंडारी ग्लेशियर ट्रैक करने आ रहे पर्यटक होटल नहीं होम स्टे कर रहे बुक
बागेश्वर
कौसानी और पिंडारी ग्लेशियर की साहसिक यात्रा के लिए पर्यटकों का यहां आने का सिलसिला तेज हो गया है। जून-जुलाई मैदानी हिस्सों के लिए अधिक गर्मी वाला समय होता है। साथ ही स्कूल, कालेज आदि में अवकाश भी होता है। जिसको लेकर अभी से पर्यटक आनलाइन बुकिंग कराने लगे हैंं। लेकिन इस बार सैलानी होमस्टे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बसगेश्वर जिले में 114 होमस्टे हैं। कौसानी के अलावा हिमालय के तलहटी पर घरों को लोगों ने सैलानियों के लिए संवार भी लिया है। पर्यटन विभाग के अनुसार अभी तक कौसानी में पांच हजार और पूरे जिले में आठ हजार से अधिक पर्यटक पहुंच गए हैं। ऐसे में इस बार पर्यटन व्यवसाय से अच्छी आमदनी की उम्मीद जगी है।
उधर, पिंडारी ग्लेशियर की तरफ लगभग दस दल गए हैं। वहीं सुंदरढूंगा घाटी में कुमाऊं रेजीमेंट का दल वहां की प्रकृति की खोज में जुटा हुआ है। कौसानी में जून माह में पर्यटन व्यवसाय बढ़ने की उम्मीद है। स्थानीय निवासी बीडी जोशी ने कहा कि सीजन अभी चढ़ा नहीं है। होमस्टे का रुख अधिक पर्यटक कर रहे हैं। बंगाली भी इस बार कम आ रहा है। कश्मीर की तरफ पर्यटकों का अधिक रुख है। उत्तराखंड में अभी तक पर्यटक सलाहकार समिति का गठन नहीं हो सका है। होमस्टे बनाए जा रहे हैं। लेकिन व्यवस्थाएं अभी भी दुरुस्त नहीं हैं।
इस बार अच्छे पर्यटन कारोबार की उम्मीद
जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ती चंद्र आर्य ने बताया कि मई माह में जिले में दस हजार से अधिक पर्यटक आए हैं। कौसानी, बैजनाथ, बागनाथ के अलावा पिंडारी ग्लेशियर का पर्यटकों ने रुख किया है। जून माह में आनलाइन बुकिंग आ रही है। कुमाऊं विकास मंडल निगम भी साहसिक यात्रा करा रहा है। पर्यटन से जिले को अच्छी उम्मीद है।