देश

यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने को लेकर क्या है मोदी सरकार का मूड? किरेन रिजिजू ने भाजपा सांसद को दिया जवाब

 नई दिल्ली।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार अपने चुनावी घोषणापत्र में समान नागरिक संहिता का वादा देश से करती आ रही है। इसे लागू करने को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में सवाल पूछा। जवाब में कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने बीजेपी सांसद से कहा है कि सरकार ने समान नागरिक संहिता का मुद्दा 22वें विधि आयोग को उचित सिफारिश करने के लिए भेजा है। आपको बता दें कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए केंद्र को संवैधानिक अदालतों और संसद सदस्यों के द्वारा बार-बार पूछा जा रहा है। आपको यह भी बता दें कि 22वें विधि आयोग में अंतिम आयोग का कार्यकाल समाप्त होने के तीन साल से अधिक समय के बाद भी एक अध्यक्ष नियुक्त किया जाना बाकी है।

भाजपा सांसद के पत्र के जवाब में रिजिजू ने क्या-क्या कहा?
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के पत्र के जवाब में कानून मंत्री ने कहा है, "संविधान के अनुच्छेद 44 में यह प्रावधान है कि राज्य भारत के पूरे क्षेत्र में नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता को सुरक्षित करने का प्रयास करेगा।" मंत्री रिजिजू ने कहा कि इसमें शामिल विषय वस्तु के महत्व और संवेदनशीलता को देखते हुए और विभिन्न समुदायों को शासित करने वाले विभिन्न व्यक्तिगत कानूनों के प्रावधानों के गहन अध्ययन की आवश्यकता को देखते हुए, भारत के 21वें विधि आयोग में यूसीसी से संबंधित मुद्दों की जांच करने और सिफारिशें करने का प्रस्ताव भेजा गया था। उन्होंने कहा, "21वें विधि आयोग का कार्यकाल 31 अगस्त, 2018 को समाप्त हो गया। इस मामले को भारत के 22वें विधि आयोग द्वारा उठाया जा सकता है।"

22वें विधि आयोग के अध्यक्ष की भी नहीं हुई है नियुक्ति
आपको बता दें कि तीन साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सरकार को 22वें विधि आयोग के लिए एक अध्यक्ष नियुक्त करना बाकी है। यूसीसी का मामला पहली बार जून 2016 में 21वें विधि आयोग के पास भेजा गया था। आयोग ने 185 पन्नों का परामर्श पत्र जारी किया था, जहां इसने लैंगिक न्याय और समानता लाने वाले विभिन्न पारिवारिक कानूनों में व्यापक बदलाव का सुझाव दिया था। इस विषय पर अपने दो साल के लंबे विचार-विमर्श के दौरान 75,000 से अधिक प्रतिक्रियाओं की समीक्षा करने के बाद, 21वें विधि आयोग का विचार था कि एक समान नागरिक संहिता "इस स्तर पर न तो आवश्यक है और न ही वांछनीय है"।

आयोग ने कहा था कि वह विभिन्न हितधारकों के साथ परामर्श के बाद देश के लिए एक यूसीसी पर आम सहमति विकसित करने में विफल रहा है। आयोग ने यह भी कहा था कि इस प्रकार यह महसूस किया कि संविधान के जरिए मिले मौलिक अधिकार व्यक्तिगत कानूनों की विविधता को संरक्षित करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है। यूसीसी का मुद्दा भाजपा के 2014 के चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा था और उसके एजेंडे में सबसे ऊपर था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button