जब कश्मीर में नरसंहार हो रहा था तो फारूक अब्दुल्ला अपनी बाइक पर शबाना आजमी को बैठाकर सुरक्षा का जायजा ले रहे थे: RAW ऑफिसर
मुंबई। 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स में आतंकियों ने किस तरह से बर्बरता की हदें पार कीं, इसका जिक्र है। फिल्म में दिखाया गया है कि उस समय कश्मीर के मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला थे और कश्मीरी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उनके चेहरे पर कोई शिकन तक नहीं थी। यहां तक कि फिल्म में आईएएस ऑफिसर ब्रह्मा दत्त का रोल करने वाले मिथुन ने भी एक जगह तत्कालीन मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला को लेकर कहा कि उन्हें गोल्फ खेलने और हीरोइन के साथ बाइक पर घूमने से ही फुर्सत नहीं है। बता दें कि मिथुन ने जिस एक्ट्रेस का जिक्र किया वो कोई और नहीं बल्कि शबाना आजमी हैं।
दरअसल, 13 साल पहले 2009 में एक इंटरव्यू के दौरान फारुक अब्दुल्ला ने कहा था कि जब वो अपनी बाइक से कहीं जाने के लिए तैयार हो रहे थे, तभी वहां शबाना आजमी आ पहुंचीं। शबाना आईं और मेरी मोटरसाइकिल के पीछे बैठ गईं। मैं उस मामले में कभी अपना स्टैंड साफ नहीं कर सका। चूंकि मुझे मेरी इमेज को लेकर कोई चिंता नहीं थी, शायद इसलिए मैंने अपनी पर्सनल लाइफ पर पर्दा डालने के लिए कभी झूठ नहीं बोला।
वहीं इस घटना पर खुफिया एजेंसी RAW (रिसर्च एंड ऐनालिसिस विंग) के एक फॉर्मर ऑफिसर एनके सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा- जब कश्मीर में कश्मीरियों का नरसंहार हो रहा था तो फारूक अब्दुल्ला अपनी बाइक की पिछली सीट पर शबाना आजमी को बैठाकर सुरक्षा का जायजा ले रहे थे। देखिए उन्हें हिंदू कश्मीरियों की कितनी फिक्र थी?
बता दें कि फारुक अब्दुल्ला खुद मुसलमान हैं लेकिन उनकी पत्नी मौली ईसाई और दामाद सचिन पायलट हिंदू हैं। फारूक अब्दुल्ला और मौली ने लव मैरिज की है। मौली मूल रूप से लंदन की रहने वाली हैं। एमबीबीएस करने के बाद फारुक अब्दुल्ला जब मेडिकल प्रैक्टिस के लिए लंदन गए तो वहां उनकी मुलाकात मौली से हुई। अब्दुल्ला जिस अस्पताल में प्रैक्टिस करते थे, मौली वहीं नर्स थीं। धीरे-धीरे दोनों एक-दूजे को दिल दे बैठे और 1967 में शादी कर ली। फारूक अब्दुल्ला और मौली के 4 बच्चे हैं। तीन बेटियां और एक बेटा। बेटियों के नाम साफिया, हिना और सारा हैं, वहीं बेटे का नाम उमर अब्दुल्ला है।