जब सरिस्का के जंगल में आमने-सामने आए टाइगर
अलवर।
राजस्थान के सरिस्का के जंगल एकबार फिर टाइगर्स से गुलजार हो उठे हैं। यहां घूमने आने वाले पर्यटकों में टाइगर्स को देखकर खुशी का माहौल है। आपको बता दें कि एक वक्त पर सरिस्का के जंगल टाइगर विहीन हो गए थे।
अलवर में स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व में इन दिनों टाइगर मस्ती करते दिख जा रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा बीते सोमवार को भी सामने आया, जब दो टाइगर आमने सामने आए। इस खूबसूरत नजारे को वहां मौजूद एक पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। आपको बता दें कि रणथंभौर नैशनल पार्क से कुछ समय पहले सरिस्का में टाइगर शिफ्ट किए गए थे। जानकारी के मुताबिक, सरिस्का में फिलहाल 25 टाइगर हैं।
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताई थी खुशी
हाल ही में सरिस्का में कुछ टाइगर्स के साथ कुछ शावक भी देखे गए थे। जिसे लेकर बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुशी भी जताई थी। गहलोत ने इसे लेकर ट्वीट भी किया था। सीएम गहलोत ने बाघिन और शावकों की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा था कि यह जानकर अच्छा लगा कि सरिस्का में बाघिन एसटी 19 को शावकों के साथ देखा गया है। राजस्थान में वन्यजीवों को पनपते देखकर अच्छा लगा।