WHO की वैज्ञानिक ने तमिलनाडु सरकार को चेताया, तैयारी करने का भी वक्त नहीं देगा ओमिक्रॉन वेरिएंट
नई दिल्ली
भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को देश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 358 थी, जबकि शनिवार को ये संख्या 400 को पार कर गई। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ने की चेतावनी जारी है। डब्ल्यूएचओ की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि तमिलनाडु में अपर्याप्त वैक्सीन की कमी और कोविड प्रोटोकोल की अनदेखी सरकार को आने वाले समय में महंगी पड़ सकती है।
WHO क्यों स्थिति हो सकती है खराब दिल्ली में बढ़ा ओमिक्रॉन का खतरा, क्रिसमस-नए साल की पार्टियों पर रोक दिल्ली में बढ़ा ओमिक्रॉन का खतरा, क्रिसमस-नए साल की पार्टियों पर रोक सौम्य स्वामीनाथन ने कहा है कि अगर कोरोना के लिए जारी दिशा-निर्देशों का लोगों द्वारा पालन नहीं किया गया, तो स्थिति बेहद खराब हो सकती है। उन्होंने कहा है कि आगामी त्योहारी सीजन के दौरान अपर्याप्त टीकों और कोविड-उपयुक्त व्यवहार की कमी के बाद ओमिक्रॉन के मामलों में वृद्धि हो सकती है। स्वामीनाथन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को तैयारी के लिए समय नहीं देता है।