शहर में अब तक लगे 13 हजार स्मार्ट मीटर, कंपनी का दावा: संतुष्ट है उपभोक्ता

सीहोर। भारी विरोध प्रदर्शन के बीच सीहोर शहर में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अब तक 12 हजार 938 स्मार्ट मीटर लगा दिए हैं। इधर इस बीच विद्युत कंपनी ने दावा किया है कि स्मार्ट लगाए जाने से विद्युत उपभोक्ता संतुष्ट है।
विद्युत वितरण कंपनी की ओर से जारी प्रेस सूचना अनुसार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सीहोर में वर्तमान में आरडीएसएस योजनांतर्गत स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है। योजना के तहत विगत दो माह में शहरी क्षेत्र में लगभग 12,938 स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके है। वर्तमान में स्मार्ट मीटर के संबंध में आम विद्युत उपभोक्ताओं के बीच में कई प्रकार की भ्रांतियां एवं अफवाहे फैलाई जा रही है। इसी बीच जिन उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाये गये हैं, उनसे चर्चा की गई। चर्चा के दौरान उन उपभोक्ताओं के द्वारा स्मार्ट मीटर की कार्य प्रणाली एवं रीडिंग दर्ज की गति पूर्व में स्थापित मीटर के समान ही बतायी गई। उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके स्मार्ट मीटर में किसी भी प्रकार कोई अनियमितता दिखाई नहीं दे रही है और मीटर बिल्कुल सामान्य गति से चल रहा है।
सीहोर के जोन.2 में प्रबंधक रविन्द्र अग्रवाल द्वारा स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के घर सबमीटर लगाकर स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली एवं गुणवत्ता की जांच की गई। जांच के दौरान उन्होंने स्मार्ट मीटर के संबंध में उपभोक्ताओं से प्रतिक्रिया ली। इस दौरान विद्युत उपभोक्ता रमेश विश्वकर्मा निवासी पंचवटी कालोनी, उपभोक्ता प्रदीप कुमार मालवीय निवासी अवधपुरी, उपभोक्ता देवेन्द्र त्यागी निवासी विश्वनाथपुरी तथा अन्य उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली सही बताई गई है। उन्होंने बताया कि उनके घर पर लगा स्मार्ट मीटर बिल्कुल ठीक तरीके से कार्य कर रहा है तथा बिल भी खपत के अनुसार ही आ रहा है। उन्होंने बताया कि वे स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हैं।