Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

कांग्रेस में एक परिवार की पांच पीढ़ियों से बनते रहे प्रधानमंत्री, नहीं दूर कर पाए गरीबी : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

- कांग्रेस ने 70 साल सरकार चलाई, लेकिन टंट्या मामा को सम्मान भाजपा ने दिया, उनके नाम से विवि खोला

धार/ रतलाम/उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सावित्री ठाकुर के समर्थन में धार, रतलाम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान के समर्थन में सैलाना विधानसभा के सरवन व रतलाम ग्रामीण विधानसभा के बांगरोद, उज्जैन लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्री अनिल फिरोजिया के समर्थन में बड़नगर विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में एक परिवार की पांच पीढ़ियों से प्रधानमंत्री बनते रहे। परदादा, दादी, पिताजी सब प्रधानमंत्री बने, लेकिन देश से गरीबी नहीं दूर कर पाए। अब राहुल गांधी देशवासियों से कह रहे हैं कि हमारी सरकार बनाओ तो गरीबी दूर कर देंगे। ये अब गरीबी का झांसा देकर सत्ता हड़पना चाहते हैं। कांग्रेस ने 70 साल सरकार चलाई, लेकिन टंट्या मामा को सम्मान भाजपा ने दिया, उनके नाम से विश्वविद्यालय खोला। मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो, संत्री हो, सबके लिए कानून बराबर है, गड़बड़ी करने वाले कोई नहीं बचेंगे। आज आधे जेल में हैं और आधे भ्रष्टाचारी जमानत पर बाहर हैं। यह चुनाव दो ऐसे नेताओं के बीच में हैं, एक ने गरीबी देखी, कष्ट उठाए, दूसरे ने चांदी के चम्मच में खाया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने देश के हर वर्ग और हर क्षेत्र के विकास पर ध्यान दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बड़नगर में आयोजित हुए रोड शो में भी सहभागिता कर जनता का अभिवादन किया।

गरीबों, आदिवासियों से झूठ बोलकर विश्वासघात किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से झूठ बोलकर देशवासियों के साथ विश्वासघात किया। कांग्रेस ने जातिगत आधार पर आरक्षण देकर केवल वोट बैंक की राजनीति की। इन्होंने एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण में से कटौती करके अल्पसंख्यकों को आरक्षण देकर देश में जातिगत आरक्षण को बढ़ावा दिया। कांग्रेस हमेशा से आदिवासियों, गरीबों के साथ विश्वासघात करती रही, उनके वोट बैंक से सरकार बनाती रही, लेकिन कभी भी किसी आदिवासी बहन, बेटियों को आगे नहीं बढ़ाया, उन्हें विधायक, सांसद का टिकट नहीं दिया। कांग्रेस तो हमेशा से अपने घिसे-घिसाए, घुटे-घुटाए नेताओं को ही आगे बढाती है। उसको भी ऊपर कोई मौका नहीं मिलता है। भाजपा ने हमेशा से सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर राजनीति की है। कांग्रेस ने किसी भी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति नहीं बनाया, लेकिन यह काम भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। एक आदिवासी महिला को देश का सर्वोच्च पद देकर समूचे आदिवासी समाज का मान बढ़ाया है।

अब बड़े बाप के बेटे मोदीजी को जी भरकर गाली दे रहे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह चुनाव दो ऐसे नेताओं के बीच में हैं, जिनमें से एक हैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी जिन्होंने गरीबी देखी, कष्ट देखे, जिनका जीवन रेलवे स्टेशन पर चाय बेचकर शुरू हुआ, लेकिन उन्होंने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। एक नेता ऐसे हैं, जो बड़े बाप के बेटे हैं और चांदी का चम्मच लेकर आए हैं। वे भी जी भरकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को गाली दे रहे हैं। अब कह रहे हैं लोकतंत्र खतरे में है। उन्हें यह नहीं मालूम है कि सच्चे अर्थों में लोकतंत्र की रक्षा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी कर रहे हैं। कांग्रेस ने तो लोकतंत्र का सत्यानाश किया है। इनके शासनकाल में कई बार संविधान बदला गया।

कानून सबके लिए समान है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि न खांऊगा और न खाने दूंगा। आज इस घमंडिया गठबंधन के जितने भी भ्रष्टाचारी हैं उनमें से आधे तो जेल में हैं और आधे जमानत पर बाहर हैं। जो जमानत पर हैं वे भी श्री मोदीजी को गाली दे रहे हैं। मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो, संत्री हो, सबके लिए कानून समान है और जो भी भ्रष्टाचार करेगा वह अंदर जाएगा। जैसे सूरज खुद जलकर हमें उजाला देता है, इसी तरह प्रधानमंत्री श्री मोदीजी भी देश और देशवासियों के लिए जीते हैं। उनके लिए संघर्ष करते हैं।

आदिवासियों की इज्जत को उछाला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल सरकार चलाई, लेकिन टंट्या मामा को सम्मान भाजपा ने दिया। उनके नाम से विश्वविद्यालय खोला। कांग्रेस ने तो आदिवासियों के नाम से सिर्फ वोट लिए हैं। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी धार आए तो वहां पर आदिवासियों ने उनका सम्मान साफा बांधकर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि साफा थोड़ा टाइट बांधों। ये साफा नहीं, बल्कि पूरे आदिवासियों की इज्जत है, लेकिन पिछले दिनों कांग्रेस के राहुल गांधी भी मध्यप्रदेश की धरती पर आए और जब आदिवासियों ने उन्हें साफा बांधा तो थोड़ी देर के बाद उन्होंने साफा उछाल दिया। यह साफा नहीं संपूर्ण आदिवासी समाज की इज्जत है और राहुल गांधी ने साफा उछालकर संपूर्ण आदिवासी समाज की इज्जत उछाली है।

एक ही परिवार के भरोसे है कांग्रेस पार्टी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तो केवल एक ही परिवार के भरोसे पर है। इनकी पांच पीढ़ियों से प्रधानमंत्री बनते रहे, लेकिन किसी ने भी देश से गरीबी दूर नहीं की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अंग्रेज जब भारत से गए तो सब राजाओं ने अपना-अपना राज छोड़ा। यहां पर लोकतंत्र की व्यवस्था हुई और लोकतंत्र में सबको मौका मिलता है, लेकिन कांग्रेस की पांच-पांच पीढ़ी प्रधानमंत्री बनती रही, लेकिन इन्होंने सिर्फ एक ही परिवार को मौका दिया। यहां पर किसी को मौका नहीं मिला।

प्रधानमंत्री ने दिया हर वर्ग और हर क्षेत्र को सम्मान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की अवधारण के आधार पर हर वर्ग, हर क्षेत्र के लोगों का विकास किया है और उनको सम्मान दिया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं को घर-घर गैस कनेक्शन दिए। 4 करोड़ गरीबों को आवास दिए और अब 3 करोड़ आवास और मंजूर किए गए हैं। कांग्रेस ने न युवाओं को रोजगार दिया, न ही महिलाओं का ध्यान रखा। भाजपा ने मुख्यमंत्री कन्यादान, लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना जैसी योजनाएं लेकर आई है। भाजपा ने नगर पालिका, पंचायत, नगर निगम में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है। भाजपा सरकार लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को देने का कानून बनाया है। कांग्रेस को रोज झूठ का मंजन बेचना है, जिसकी कला इन्हें आती है। जनता को इससे बचकर रहना होगा। डॉ यादव ने आह्वान करते हुए कहा कि एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में देना है। जब तक प्रत्येक वोट नहीं पड़ जाते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।

धार-झाबुआ सौभाग्यशाली यहां से मिला दो बहनों को मौका
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी का राजाभोज की नगरी धार और मध्यप्रदेश की धरती पर आना सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने लोकसभा और विधानसभा में भविष्य में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है। धार-झाबुआ तो और सौभाग्यशाली हैं, यहां से हमारी दोनों प्रत्याशी बहनों को मौका दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जब पहली बार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आए थे, तो जननायक टंट्या मामा विश्वविद्यालय की सौगात दी थी। श्री नरेंद्र मोदी जी को दुनियाभर में सुशासन वाले प्रधानमंत्री के तौर पर जाना जाता है। आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है और दुनिया में भारत पांचवी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। आने वाले पांच सालों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी का संकल्प है कि भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बनाएंगे और 2047 तक भारत विश्व गुरू बनेगा। आने वाली 13 मई को धार से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सावित्री ठाकुर और झाबुआ से भाजपा प्रत्याशी श्रीमति अनिता चौहान को प्रचंड मतों से जिताकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के हाथ को मजबूत करना है, ताकि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का विकास निरंतर तेज गति से होता रहे और देश का मान-सम्मान बढ़ता रहे।

बड़नगर में उमड़ा अपार जनसमूह
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के बड़नगर में रोड शो किया। इस दौरान अपार जनसमूह उमड़ा। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उपस्थित जनसमूह का अभिवादन स्वीकार करते हुए उन पर फूल भी बरसाए। रोड शो के दौरान हर तरफ  मोदी… मोदी…, अबकी बार-400 पार के नारे लगते रहे। रास्तेभर ढोल-ढमाकों के साथ रोड शो का स्वागत हुआ। मंच बनाकर लोगों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया और उन पर फूलों की बारिश की। मुख्यमंत्री भी हाथों में भाजपा का निशान कमल का फूल लेकर घरों में, सड़कों पर खड़े नागरिकों का अभिवादन स्वीकारते हुए चलते रहे। आगे ढोलबाजे बज रहे थे तो वहीं कार्यकर्ता हाथों में भारत का झंडा लिए हुए चल रहे थे। हर तरफ पूरा माहौल भाजपामय नजर आया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोगों से अपील की कि वे भाजपा को अपना बहुमूल्य वोट देकर ऐतिहासिक बहुमत से भाजपा प्रत्याशी श्री अनिल फिरोजिया को जिताएं।

ये रहे उपस्थित
सैलाना व रतलाम ग्रामीण में आयोजित जनसभा में प्रदेश शासन के मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री दिनेश मकवाना, श्री भंवरलाल डोडिया, श्री शैतान पटेल, श्री गोविंद डाबर, श्रीमती संगीता चारोल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button