Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीसीहोर

सीहोर की 2.42 लाख लाड़ली बहनों के लिए आज खुशियों भरा दिन, खातों में आएगी 32वीं किश्त

सीहोर। जिले की ढाई लाख लाड़ली बहनों के लिए आज शुक्रवार का दिन बड़े उपहार वाला साबित होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज नर्मदापुरम के माखन नगर बाबई में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन से प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक बहनों के साथ सीहोर जिले की 2,42,717 लाड़ली बहनों के खातों में योजना की 32वीं किश्त सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने नवंबर 2025 से योजना की राशि में 250 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद से अब सीहोर जिले की पात्र बहनों को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता मिल रही है। आज जारी होने वाली यह 32वीं किश्त बहनों की आर्थिक स्वतंत्रता और सम्मान को और मजबूती प्रदान करेगी।
प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार जिले में वर्तमान में कुल 2 लाख 42 हजार 717 बहनें इस योजना का लाभ ले रही हैं। प्रदेश स्तर पर आज कुल 1836 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जा रही है, जिसका एक बड़ा हिस्सा सीहोर जिले की हितग्राही महिलाओं के खातों में जमा होगा।
आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत जून 2023 में हुई थी। तब से लेकर अब तक दिसंबर 2025 सरकार प्रदेश की बहनों के खातों में कुल 48,632 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेज चुकी है। अब सरकार का अगला लक्ष्य सीहोर सहित प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को विभिन्न रोजगार, स्वरोजगार और कौशल विकास कार्यक्रमों से जोडक़र उन्हें पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button