Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरदेशनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीलाइफस्टाइलविशेषसीहोर

पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना में सीहोर जिले के 110 ग्राम होंगे लाभान्वित

इस परियोजना से सीहोर की 1,18,750 एकड़ जमीन होगी सिंचित

सीहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश और राजस्थान को 72 हजार करोड़ रुपए की अद्भुत परियोजना की बड़ी सौगात दी गई। राजस्थान के जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में पार्वती, चंबल और कालीसिंध नदी जोड़ो अभियान के लिए त्रि-पक्षीय अनुबंध का संपदान हुआ। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर श्यामपुर में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, विधायक सुदेश राय सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। पार्वती, चंबल और कालीसिंध लिंक परियोजना से मध्यप्रदेश के 13 जिलों सहित सीहोर जिले के 110 ग्राम लाभान्वित होंगे। इस परियोजना से सीहोर की 1,18,750 एकड़ जमीन सिंचित होगी। पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना की अनुमानित लागत 72 हजार करोड़ रुपए है। परियोजना की कुल जल भराव क्षमता 1908.83 घन मीटर होगी। साथ ही 172 मिलियन घन मीटर जल, पेयजल और उद्योगों के लिए आरक्षित रहेगा। परियोजना अंतर्गत 21 बांध/बैराज निर्मित किए जाएंगे। श्यामपुर में आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष नावड़ी बाई, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह मेवाड़ा, सन्नी महाजन, एसडीएम तन्मय वर्मा, जनपद सीईओ नमिता बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।
सरकार अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार कर रही : करण सिंह वर्मा
इस अवसर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के साथ ही किसानों के लिए भी निरंतर कल्याण के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का सपना था कि देश के प्रत्येक गांव में सड़कों का निर्माण हो एवं किसानों के लिए नदी से नदी जोड़कर जल के पर्याप्त साधन उपलब्ध कराए जाएं। सरकार इस सपने को पूरा करने के लिए निरंतर कार्य रही है। उन्होंने कहा‍ कि सभी अधिकारियों को राजस्व विभाग द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक आमजन एवं किसानों के राजस्व संबंधी कार्य समय पर किए जाएं एवं उन्हें अपने कार्यों के लिए कार्यालयों में भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए भी निरंतर कार्य रही है। सरकार द्वारा महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना चलाई जा रही है, जिसमें महिलाओं को प्रतिमाह 1250 रुपए दिए जा रहे हैं। उन्होंने मंच से ही सभी अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि यदि आमजन के राजस्व संबंधी कार्य समय सीमा में नहीं किए जाएंगे तो उस अधिकारी को पद से निलंबित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि साइबर तहसील के माध्यम से लोगों के राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण होकर उनके मोबाइल पर समय सीमा के भीतर भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की सेवा के लिए है इसमें भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नही जाएगा। राजस्व मंत्री श्री वर्मा जल के महत्व पर लघु नाटिका प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को 15 हजार रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में निरंतर विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराया जा सके इसके लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है और ऐसी अनेकों परियोजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे अनेकों किसानों को अपनी फसलों के लिए पर्याप्त जल मिल सकेगा।
इस परियोजना से जिले को मिलेंगे दो बड़े प्रोजेक्ट –
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की परिकल्पना थी कि हमारे देश की नदियों में इतना पानी है कि अगर इन्हें जोड़ दिया जाए तो देश के उन सभी क्षेत्रों एवं किसानों के लिए सिंचाई के पानी की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है जहां पानी की कमी है। इसी परिकल्पना के तहत पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना में नदियों को जोड़कर किसानों के सिंचाई के पानी की पूर्ती का कार्य किया जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत जिले में दो बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि सीहोर जिला प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण है तथा जिले को प्रकृति का आर्शीवाद मिला हुआ है।
कृषि एवं उद्यानिकी विभाग ने लगाई प्रदर्शनी –
कार्यक्रम स्थल पर कृ‍षि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा विभागीय प्रदर्शनियां लगाई गईं। इस प्रदर्शनी में विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ कृषि की तकनीकों तथा उन्नत खाद बीज के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम स्थल पर रोजगार मेला भी लगाया गया। पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना समझौते के इस एतिहासिक अवसर पर बाइक रैली निकाली गई। इस बाइक रैली में बड़ी संख्या में किसान एवं युवा शामिल हुए। रैली को राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा एवं विधायक सुदेश राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम स्थल पर जल संचय शपथ पत्र पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा, विधायक श्री राय एवं कलेक्टर श्री सिंह ने हस्ताक्षर भी किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button