Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

वेयर हाउस से 115 बोरी गेहूं चुराए, ठिकाने लगाने की थी तैयारी, रेहटी पुलिस ने दबोचा

दो आरोपी पकड़ाए, एक हुआ फरार, पुलिस ने चोरी हुए गेहूं एवं आयशर गाड़ी की जप्त

रेहटी। मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग कारपोरेशन यूं तो धांधलियों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहता है, लेकिन इस समय इनके वेयर हाउसों में लगातार चोरियों भी हो रही हैं। इसके कारण भी वेयर हाउसों की चर्चाएं हैं। ऐसी ही एक चोरी का खुलासा रेहटी थाना पुलिस ने भी किया है। आरोपियों ने रेहटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रमगढ़ा स्थित मां शारदा वेयर हाउस से 115 बोरी गेहूं की चुराई थी। चोरों ने गेहूं चुराने के बाद इनको ठिकाने लगाने की भी तैयारी कर ली थी, लेकिन उससे पहले ही वे पुलिस के हाथों लग गए। रेहटी थाना पुलिस ने वेयर हाउस चोरी का खुलासा करते हुए तीन में से दो आरोपियों के साथ ही 115 बोरी गेहूं कुल कीमत 2,76,000 (दो लाख छिहत्तर हजार रूपए) एवं आयशर गाड़ी को भी जप्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए।
जानकारी के अनुसार फरियादी सचिन कीर पिता सुरेश चंद कीर उम्र 28 साल निवासी ग्राम मलाजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम रमगढ़ा स्थित मां शारदा वेयर हाउस से अज्ञात व्यक्तियों ने शटर का ताला तोड़कर वेयर हाउस से 117 बोरी गेहूं की चोरी कर ली। सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि रात करीब 1 बजे 4 पहिया आयशर गाड़ी वेयर हाउस में आई और रात करीब 3 बजे निकल गई। इस मामले में थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 94/2025 धारा 331(4), 305ए बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत, एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीम प्रभारी एसआई दीपक सर्राटी की अगुवाई में गेहूं चोरी के आरोपियों की तलाश के लिए टीमें रवाना की गई। इस दौरान पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया एवं साईबर टीम की भी मदद ली। पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज भी खंगाले, जिसमें पुलिस को कुछ संदेही नजर आए। पुलिस ने संदेह के आधार पर श्यामसिंह पिता भूपसिंह राजपूत उम्र 40 साल निवासी कतपौन थाना दोराहा जिला सीहोर और बलराम लौधी पिता रामाधार लोधी उम्र 26 साल निवासी विक्रमपुर थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर को पकड़ा एवं उनसे पूछताछ की। पहले तो आरोपियों ने पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने वारदात करना कबूल किया। आरोपियों ने पूछताछ में अपने तीसरे साथ का नाम मलखान लोधी पिता जसवीर सिंह लौधी निवासी रैपुरा थाना बरोही जिला भिंड बताया। फिलहाल तीसरा आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में भी जुटी हुई है।
ससुराल में रहकर किराए पर लिया खेत-
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी श्यामसिंह पिता भूपसिंह राजपूत उम्र 40 साल निवासी कतपौन थाना दोराहा जिला सीहोर अपने ससुराल में रहकर खेती कर रहा है। उसने खेती के लिए किराए पर खेत भी लिया। बताया जा रहा है कि वह मूलतः भिंड जिले का रहने वाला है और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करने की योजना बनाई। इसके लिए उन्होंने पहले वेयर हाउस की रैकी की। उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से वेयर हाउस में चोरी की। पुलिस ने चोरों से चोरी हुए गेहूं की 115 बोरी कीमती लगभग 2,76,000 रूपए एवं चोरी में प्रयोग वाहन जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि दीपक सर्राटी, सउनि श्यामलाल वर्मा, जीवनसिंह, जयनारायण, फूलसिंह, दीपक सेन, लवकेश जाट, अभिषेक यादव, विकास नागर, रामूलाल उइके, सुशील साल्वे सायबर सेल सीहोर, नगर रक्षा समिति नितेश रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button