भोपाल। भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती राजधानी में इस बार ‘‘जीरो वेस्ट इवेंट’’ के रूप में धूमधाम से मनाई गई। देश में अपनी तरह का यह पहला और अनूठा आयोजन रहा, जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं हुआ और इस दौरान जो वेस्ट जनरेट हुआ उसे भी वैज्ञानिक तरीके से रीसाइकल किया गया। भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर हुए मुख्य कार्यक्रम में 13 अप्रैल की रात से 14 तारीख तक (करीब 24 घंटे में) 20 हजार से ज्यादा लोगों ने शिरकत की। लेकिन आयोजन स्थल पूरी तरह से कचरा मुक्त यानी जीरो वेस्ट रहा। दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (DICCI) की पहल पर मध्यप्रदेश में पहली बार डॉ. आंबेडकर जयंती पर ऐसी पहल की गई, जिसमें सामाजिक संस्थाओं और संगठनों का भरपूर सहयोग मिला। वॉलेंटियर्स से लेकर आम आदमी तक जीरो वेस्ट की पहल में भागीदार बने। इस दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा के पास महिला सफाईकर्मी ने डिक्की टीम मेंबर्स के साथ केक भी काटा।
आम लोगों ने डिक्की पहल में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
मंत्री और महापौर समेत कई नेताओं ने पहल को सराहा
पर्यावरण संरक्षण के लिए बांटे गए 6 हजार उद्यमिता वृक्ष
482 किलो गीला कचरा और 265 किलो पेपर कप उठाए
कार्यक्रम स्थल से निकले सूखे कचरे को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के अनुरूप रीसाइकलिंग के लिए मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी ट्रांसपोर्ट नगर भेजा गया। जहां पर इसका प्रथक्करण कर रीसाइकलिंग के लिए भेजा जाएगा। गीले कचरे से खाद बनाने हेतु उपरोक्त भोजन अपशिष्ट एवं फलों के अवशेष को कम्पोस्ट यूनिट में भेजा गया है, जिससे खाद बनाई जाएगी। नगर निगम भोपाल मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसमें अपना सहयोग प्रदान किया।
जीरो वेस्ट इवेंट के दौरान क्या खास रहा?
– भोजन, प्रसादी, चाय, शरबत आदि के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर दोना-पत्तल और कागज से बने डिस्पोजल यूज हुए।
– 20 से अधिक स्थानों पर शीतल और स्वच्छ जल उपलब्ध रहा। वॉलेंटियर ने डिस्पोजल का संग्रहण किया।
– कार्यक्रम स्थल पर 50 से अधिक स्थानों पर डस्टबिन रखे गए। कचरे संग्रहण के लिए वॉलेंटियर तैनात रहे।
– एमआरएफ यानी मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी बनाई गई। जहां कचरे का संग्रहण कर इसका प्रथक्करण हुआ।
– प्रथक्करण के बाद सूखे तथा गीले कचरे को नगर निगम के कचरा संग्रहण केन्द्रों तक पहुंचाया गया।
– कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ ‘‘जीरो वेस्ट कार्यक्रम ’’ के बोर्ड लगाएं गए।
– लोगों से निर्धारित स्थान पर ही कचरा फेंकने और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की गई । जो संस्थाएं भूलवश प्लास्टिक डिस्पोजल लेकर आई उन्हे डिक्की ने कागज व पत्तो से बने डिस्पोजल दिये।
– कार्यक्रम स्थल पर समाज के प्रत्येक व्यक्ति से स्वच्छता के लिए प्रण का आव्हान किया गया।
– पर्यावरण संरक्षण के लिए 6 हजार से ज्यादा उद्यमिता वृक्ष का वितरण किया गया।
– कार्यक्रम के बाद स्थल पूर्णत: साफ करने के बाद समापन हुआ।
– संयुक्त राष्ट्र सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल एवं बाबा साहेब के विचारों में भी है स्वच्छता का संकल्प।
– जीरो वेस्ट कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन की अवधारणा को जन-जन तक पहुंचाने में कारगर साबित हुआ।
– एससी-एसटी समाज में स्वच्छता के प्रति जागरुकता की अलख को प्रोत्साहित करने में आयोजन सफल रहा।
जीरो वेस्ट आंबेडकर जयंती के लिए ये संगठन साथ आए
डिक्की मध्य प्रदेश चैप्टर की इस पहल को समाज के हर वर्ग से समर्थन मिला। ‘जीरो वेस्ट अंबेडकर जयंती 2024’ के मौके पर अजाक्स, बुद्धभूमि धम्मदूत संघ, अहिरवार समाज, महार समाज संगठन, बुद्धिस्ट समाज विकास समिति, ऑल इंडिया बुद्धिस्ट, एससी एसटी संघ, वांटेड टाइम्स, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया, बीएसपी, डॉ आंबेडकर म्यूजिकल सोसायटी, परिनिर्वाण भूमि सम्मान कार्यक्रम समिति, नवयुवक अहिरवार समाज संगठन आदि शामिल हुए। सभी संगठनों ने बाबा साहेब के स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।