Newsभोपालसीहोर

खारी पंचायत में ब्यूटी पार्लर का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, देगा महिला उधमिता के लिए नए अवसर

सीहोर। सीहोर की खारी पंचायत में शोध संस्था भोपाल द्वारा नाबार्ड भोपाल के सहयोग से 15 दिवसीय ब्यूटी पार्लर कोर्स का शुभारंभ किया गया। शोध (सोसायटी फॉर डेवलपमेंट आॅफ ह्यूमैनिटी) और नाबार्ड भोपाल के द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र में उद्यमिता विकास हेतु प्रयास किए जा रहे हैं, इसी क्रम में महिलाओं में उधमिता विकास हेतु खारी पंचायत के स्वयं सहायता समूहों की कुल 30 महिला सदस्यों को ब्यूटी पार्लर कोर्स का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। खारी पंचायत में महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और युवतियों में ब्यूटी पार्लर का कोर्स करवाने के लिए लगातार मांग आ रही थी और उनमें उद्यमी बनने की तमाम संभावनाएं हैं, जो ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण से पहल के रूप में है। आज जब ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित हुआ तो महिलाओं और युवतियों में खुशी की लहर दौड़ गई। ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण में मुख्य रूप से थ्रेडिंग, वैक्स, फेशियल, हेयर कटिंग, हेयर स्टाइल, मेहंदी लगाना, मैनीक्योर, पेडीक्योर और मेकअप इत्यादि की थ्योरी और प्रैक्टिकल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कार्यक्रम के उद्घाटन में शोध संस्थान से नरेंद्र शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के लाभों से अवगत कराया। मिलान फाउंडेशन की सोनाली विश्वकर्मा ने महिलाओं को उद्यमी बनने के लिए वर्तमान में सरकारी और गैर सरकारी विशेष अवसरों की उपलब्धता के बारे में बताया। मुख्य प्रशिक्षक सिमरन मारन ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण में सहयोग करने की बात कही और थ्रेडिंग की थ्योरी और प्रैक्टिकल से शुरूआत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला उद्यमी सरिता राठौर का सहयोग सराहनीय है। कार्यक्रम के अंत में शोध भोपाल से नरेंद्र शर्मा ने सभी आगंतुकों, प्रशिक्षक और सहयोगकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button