Newsआष्टाइछावरजावरधर्मनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

हिंद रक्षक युवा समिति के तत्वाधान में निकलेगी 151 मीटर लंबी चुनरी यात्रा

सीहोर। नवरात्रि के पावन पर्व पर हिंद रक्षक युवा समिति के तत्वाधान में हर साल निकलने वाली ऐतिहासिक चुनरी यात्रा की तैयारियों को लेकर शहर के गंज स्थित राठौर धर्मशाला में बैठक हुई। चुनरी यात्रा 27 सितंबर को करोली वाली माता मंदिर गंज से शुरु होगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई इलाही माता हनुमान फाटक कस्बा पर महाआरती एवं प्रसादी वितरण के बाद समाप्त होगी। इस मौके पर बैठक के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 13 सालों से हिंद रक्षक युवा समिति के तत्वाधान में नवरात्रि के पावन अवसर पर निकाली जाने वाली भव्य चुनरी यात्रा सीहोर शहर की पहचान बन गई है। यह ऐतिहासिक यात्रा है जिसमें माता की चुनरी का स्पर्श करने के लिए हर श्रद्धालुओं की कामना रहती है और जिस मार्ग से यह यात्रा निकाली जाती है वहां पर क्षेत्रवासी, सामाजिक संगठन श्रद्धालुओं का आस्था और उत्साह के साथ स्वागत करते है। यह किसी व्यक्ति और संस्था विशेष से जुड़ी यात्रा नहीं यह तो भक्ति का सैलाब है।
चुनरी यात्रा को लेकर समिति की बैठक के पहले समिति के संरक्षक नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कथा वाचक पंडित श्री मिश्रा, संत हरिराम दास महाराज, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, भाजपा नेता सन्नी महाजन के अलावा बड़ी संख्या में महिला मंडल के पदाधिकारी, पार्षदगण, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी के साथ दीप प्रज्जवलित किया। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि देश में कई शक्तिपीठ है और यह गर्व का विषय है कि ऐसे ही शक्तिपीठों में माता करोली का आशीर्वाद हम सभी क्षेत्रवासियों को मिल रहा है। उक्त आयोजन को लेकर शहर के गंज स्थित राठौर धर्मशाला में शहर सहित आस-पास के क्षेत्र की मातृ शक्ति, युवाओं और समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई थी, नगर पालिका के अध्यक्ष और समिति के संरक्षक प्रिंस राठौर सहित माता के भक्तों द्वारा निकाली जाने वाली भव्य चुनरी यात्रा की तैयारियों को लेकर जो बैठक की गई है, वह निश्चित तौर पर इस वर्ष भव्य स्वरूप लेगी, उन्होंने बताया कि यात्रा शहर की पहचान है, आयोजन को लेकर समिति और क्षेत्रवासियों में उत्साह है।
151 मीटर लंबी भव्य चुनरी यात्रा निकाली जाएगी –
नवरात्रि के पावन अवसर पर निकली जाने वाली भव्य चुनरी यात्रा को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि पिछले 13 सालों से क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए भव्य चुनरी यात्रा निकाली जा रही है। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनरी यात्रा 27 सितंबरको करोली वाली माता मंदिर गंज से शुरु होगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई इलाही माता हनुमान फाटक कस्बा पर महाआरती एवं प्रसादी वितरण के बाद समाप्त होगी। इस चुनरी यात्रा में शहर के सभी कथा वाचकों, मातृ शक्ति सहित अन्य सभी क्षेत्रवासी शामिल रहेंगे। नपाध्यक्ष श्री राठौर ने सभी क्षेत्रवासियों से आगामी दिनों में निकाली जाने वाली 151 मीटर लंबी भव्य चुनरी यात्रा में शामिल होकर धर्म का लाभ लेने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button