Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

घटिया किस्म के खाने एवं पानी से वीआईटी छात्रावास के 70 छात्र बीमार, शिविर लगाकर किया जा रहा उपचार

- हनुमान चालीसा विवाद हुआ और भी गर्म, कांग्रेस नेताओं ने वीआईटी गेट पर दिया धरना

सीहोर-आष्टा। वीआईटी भोपाल वैल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हनुमान चालीसा विवाद अभी गर्माया हुआ है। शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कॉलेज के गेट के बाहर धरना देकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और जमकर नारेबाजी की। वहीं शनिवार को फूड पॉइजनिंग के कारण करीब 70 से अधिक छात्र बीमार हो गए। इसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर उनका उपचार किया। बताया जा रहा है कि फूड पॉइजनिंग के कारण छात्र उल्टी-दस्त का शिकार हो गए हैं।
छात्रों द्वारा कोठरी स्थित वीआईटी भोपाल वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी में हनुमान चालीसा पढ़ने पर जुर्माना लगाए जाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। पूरा मामला गुणवत्ताहीन भोजन-पेयजल और अव्यवस्थाओं से जुड़ा है, जिसकी शिकायत की सुनवाई प्रबंधन द्वारा नहीं किए जाने पर बीटेक द्वितीय वर्ष के कुछ छात्रों ने छात्रावास के कमरे में हनुमान चालीसा का पाठ किया था। जिसकी दूसरे धर्मों के छात्रों ने प्रबंधन से शिकायत कर दी। इसके बाद प्रबंधन ने सात छात्रों पर पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया था। छात्रों ने जुर्माने का विरोध किया, जिसके बाद प्रबंधन और छात्रों के बीच तकरार बढ़ गई। वीआईटी विश्वविद्यालय ने शांति बनाए रखने के लिए जारी नोटिस को जायज ठहराया है। मामला गरमाने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल इंस्टीट्यूट पहुंच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र संस्थान प्रबंधन से वादे के अनुसार फ्री वाईफाई, अच्छे भोजन की मांग कर रहे थे। छात्रों ने आरोप लगाया कि छात्रावास में गुणवत्ताहीन भोजन और दूषित पानी मिल रहा है, जिससे कई छात्रों को फूड पॉइजनिंग भी हो गई है। जिस पर शिवराज सरकार ने संज्ञान लिया है।
कॉलेज गेट पर की नारेबाजी, पढ़ी हनुमान चालीसा-
शनिवार को भी मामला पूरे दिन गरमाता रहा। इछावर विधानसभा के पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल व एनएसयूआई के छात्र संगठन, प्रदेशाध्यक्ष, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजीव गुजराती सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने वीआईटी पहुंचकर जय-जय श्रीराम के नारे लगाते हुए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की। गेट के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही नायब तहसीलदार अतुल शर्मा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा कि वीआईटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। बजरंग दल द्वारा भी कॉलेज पहुंचकर नारेबाजी की गई और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
70 छात्रों को उल्टी-दस्त की शिकायत-
जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन आष्टा व कोठरी के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्रों का स्वास्थ्य शिविर में परीक्षण किया तो पाया कि करीब 70 से 80 छात्रों को उल्टी व दस्त की शिकायत है। जिनका इलाज कॉलेज प्रशासन ने करवाया था, लेकिन समस्या बढ़ती हुई देख आष्टा व कोठरी के स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी छात्रों के इलाज के लिए वीआईटी पहुंचना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य ने बताया कि एसडीएम साहब के द्वारा प्राप्त निर्देश के आधार पर हम टीम गठित करके यहां पहुंचे। यहां पर छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें 70 छात्रों को उल्टी-दस्त की शिकायत मिली, उनका इलाज अभी जारी है।
इनका कहना है-
वीआईटी कॉलेज में करीब 60 से 70 बच्चे बीमार हैं, उन्हें उल्टी व दस्त की समस्या है और उनका इलाज किया जा रहा है। एसडीएम साहब के निर्देश पर शिविर लगाकर उपचार किया जा रहा है।
– डॉ प्रवीर गुप्ता, बीएमओ आष्टा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button