सलकनपुर में नवरात्रि के पहले दिन उमड़ा भक्तों का सैलाब, दिनभर आते रहे श्रद्धालु
अभिजीत मुहूर्त में हुई घटस्थापना, पदयात्रा करके बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं सलकनपुर
रेहटी। नवरात्रि के पहले दिन सलकनपुर स्थित मां बिजासन धाम पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार को अवकाश होने के कारण यह संख्या और ज्यादा बढ़ गई। सुबह से ही पदयात्रियोें सहित लोग अपने वाहनों से सलकनपुर पहुंचे। हालांकि निजी वाहनों को उपर तक नहीं जाने दिया। श्रद्धालु टैक्सियों से दर्शन करने के लिए पहुंचे। सीढ़ी मार्ग एवं रोप-वे पर भी दिनभर श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। श्रद्धालु जय माता दी के जयकारों के साथ में सीढ़ी मार्ग से उपर चढ़ते रहे। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। समाचार लिखे जाने तक करीब दो लाख श्रद्धालु सलकनपुर पहंच चुके थे। इधर मां बिजासन धाम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना की गई। मंदिर के महंत प्रभुदयाल शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्म्णों ने घट स्थापना की। अब हर दिन मातारानी का अलग-अलग
श्रंगार किया जाएगा एवं पंचमी पर विशेष श्रंगार होगा।
नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु-भक्त सलकनपुर पहुंचते हैं। इस दौरान लोग पदयात्रा करके भी मां बिजासन के दरबार में हाजिरी लगाते हैैं। इस वर्ष भी नवरात्रि के पहले दिन अवकाश होने के कारण श्रद्धालुओें का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान कई बार जाम जैसी स्थितियां भी बनीं। हालांकि पुलिस प्रशासन ने इस बार अलग-अलग जगह पार्किंग की व्यवस्था की है, ताकि लोगों को परेशानियां न हो। लोगों की सुरक्षा एवं ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए पुलिस टीमें मैदान में मुस्तैद रही।
निजी वाहनोें कोे नहीं जाने दिया उपर-
दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनोें को लेकर सड़क मार्ग की तरफ पहुंचे, लेकिन उन्हें उपर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद वे अपने वाहनों कोे पार्किंग मेें खड़ा करके टैक्सियों से दर्शन करने के लिए उपर पहुंचे। इस दौरान पुलिस कोे कई लोगोें के साथ हुज्जत करनी पड़ी। पुलिस ने बुधनी की तरफ से आने वाले वाहनों को बाईपास के पास से अंदर नहीं जाने दिया। यहां पर बैरीकेटिंग करके वाहनों को यहां बनाई गई पार्किंग में ही खड़ा करवा गया। इसी तरह मालीबायां की तरफ से आने वाले वाहनों को भी मेेला ग्राउंड एवं पशु मेला ग्राउंड में ही खड़ा करवाया गया। बसों को भी बायपास रोड से निकाला गया। नवरात्रि के दौरान बड़े वाहनोें के आवागमन पर रोक लगाई गई है।
अधिकारियोें की लगाई ड्यूटी-
नवरात्रि के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा सलकनपुर में अलग-अलग दिन अधिकारियोें की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह चप्पे-चप्पे पर पुलिस टीम भी तैनात की गई है, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओें को कोई परेशानियां न आए। श्रद्धालुओं के लिए पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओें की भी व्यवस्थाएं की गईं हैं। सीसीटीव्ही कैमरोें से भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर निगरानी रखी जा रही है।