Newsआष्टाइछावरजावरजॉब्सनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 16 जनवरी को लगेगा बड़ा रोजगार मेला, 1696 पदों पर होगी सीधी भर्ती

सीहोर। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए नए साल में रोजगार का बड़ा अवसर सामने आया है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने के उद्देश्य से आगामी 16 जनवरी को शहर में एक विशाल रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिला प्रशासन और रोजगार विभाग के समन्वय से यह मेला डॉ. अम्बेडकर शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था महिला आईटीआई में आयोजित किया जाएगा। मेले की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी।
1600 से अधिक पदों पर भर्ती
इस रोजगार मेले की सबसे खास बात यह है कि इसमें स्थानीय कंपनियों के साथ-साथ प्रदेश और अन्य राज्यों की बड़ी कंपनियां भी शामिल हो रही हैं। कुल 1696 पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी। निजी कंपनियों के अलावा आईटीआई विभाग द्वारा अप्रेन्टिसशिप के लिए भी युवाओं का चयन किया जाएगा।
स्वरोजगार के लिए भी मिलेगी मदद
नौकरी के साथ-साथ जो युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह मेला महत्वपूर्ण है। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, पुराने हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा और इच्छुक युवाओं के नए प्रकरण तैयार किए जाएंगे।
इच्छुक अभ्यर्थी रखें इन बातों का ध्यान
दस्तावेज: मेले में शामिल होने वाले युवाओं को अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण-पत्र उनकी फोटोकॉपी, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button