आस्था का महासंगम, नर्मदा तट आवलीघाट पर 26 नवंबर से होगी संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा
राष्ट्रीय धर्माचार्य अर्जुनराम शास्त्री करेंगे नौ दिवसीय कथा का वाचन, महंत जमनागिरी जी महाराज ने दिया आमंत्रण

सीहोर। धर्म और आस्था के केंद्र प्रसिद्ध नर्मदा तट आवलीघाट पर स्थित श्री गुरुदेव दत्त कुटी उत्तर क्षेत्र में इस वर्ष भी भव्य संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। गुरुदेव दत्त कुटी तीर्थ क्षेत्र के महंत स्वामी जमनागिरी महाराज के मार्गदर्शन में यह धार्मिक आयोजन प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी क्षेत्रवासियों के लिए आध्यात्मिक उल्लास का केंद्र बनेगा।
यह पुण्य कथा 26 नवंबर दिन बुधवार को विधिवत प्रारंभ होगी और लगातार नौ दिनों तक चलेगी। कथा की पूर्णाहुति 4 दिसंबर दिन गुरुवार को होगी। इसी दिन विशाल प्रसादी एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया है। महंत स्वामी जमनागिरी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि शिव महापुराण का वाचन प्रसिद्ध कथावाचक एवं राष्ट्रीय धर्माचार्य अर्जुनराम जी शास्त्री कान्हाजी महाराज द्वारा किया जाएगा। उनकी संगीतमय और ज्ञानवर्धक कथा से श्रद्धालुगण भगवान शिव की महिमा और जीवन प्रबंधन के सूत्रों को समझेंगे।
स्वामी जमनागिरी जी महाराज ने सभी क्षेत्रवासियों और ग्रामवासियों से भावभीनी अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आवलीघाट पधारकर शिव महापुराण कथा का श्रवण करें और धर्मलाभ अर्जित कर इस भव्य आयोजन को सफल बनाएं।



