Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर में निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा, तैयारियां तेज, अफसरों की भी तैनाती

- पंडित प्रदीप मिश्रा की उपस्थिति में षामिल होंगे लाखों कावड़िए, जिला एवं पुलिस प्रषासन ने भी की तैयारियां

सीहोर। जिला मुख्यालय के नजदीकी चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम तक 5 एवं 6 अगस्त को भव्य कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा की उपस्थिति में लाखों की संख्या में कावड़िए यात्रा में षामिल होंगे। इससे पहले सीवन नदी तट पर पूजा-अर्चना की जाएगी एवं यहां से कावड़िए जल लेकर कुबेरेष्वर धाम तक भजनों के साथ पहुंचेंगे। कावड़ यात्रा में गत वर्षों की भांति बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन संभावित होने से यात्रा के दौरान कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। कांवड़ यात्रा 5 एवं 6 अगस्त 2025 को सुबह 6 बजे सीवन नदी घाट से नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए ग्राम चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम मंदिर पहंुचेगी। अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार कावड़ यात्रा के दौरान एसडीएम सीहोर तन्मय वर्मा को संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया आयोजन स्थल पर एकत्रित श्रद्धालुओं को देखते हुए सीवन नदी घाट पर एवं कुबेरेश्वर धाम पर 5 अगस्त की सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक समुचित चिकित्सा व्यवस्थाओं पर सतत् निगरानी रखेंगे एवं एम्बुलेंस मय स्टाफ उपलब्ध कराएंगे। जीवन रक्षक एवं आवश्यक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाएगी। इसी प्रकार सीईओ जनपद पंचायत एवं कार्यपालन यंत्री पीएचई यात्रा के दौरान सीवन नदी घाट एवं कुबेरेश्वर धाम पर पर्याप्त मात्रा में पानी के टैंकर, पेयजल व्यवस्था एवं साफ-सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी देखेंगे। सीहोर नगर पालिका सीएमओ को फायर ब्रिगेड एवं यात्रा के दौरान खराब होने वाले वाहनों को मार्ग से हटाने के लिए 2 छोटी क्रेन एवं आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, इत्यादि की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। जिला परिवहन अधिकारी को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, आटो स्टैंड पर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं चितावलिया हेमा जोड़ पर यात्री बसों द्वारा कुबेरेष्वर धाम में आने-जाने वाले यात्रियों की व्यवस्था, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट को यात्रा के दौरान एसडीआरएफ टीम, अधीक्षण यंत्री विद्युत मंडल को विद्युत सबंधी व्यवस्था, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग को मंदिर परिसर की सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी प्रकार एसडीएम तन्मय वर्मा के सहयोगी के रूप में तहसीलदार अमित सिंह और संयुक्त कलेक्टर आनन्द राजावत के सहयोगी के रूप में उप संचालक कृषि अशोक उपाध्याय, तहसीलदार भरत नायक, उप पंजीयक सहकारी सुधीर कैथवास, पटवारी संजय राठौर, नायब तहसीलदार धनजी मालवीय, कार्यपालन यंत्री सिंचाई शुभम अग्रवाल, पशुपालन से डॉ. शाक्य की ड्यूटी लगाई गई है। एसडीएम इछावर जमील खान के सहयोगी के रूप में तहसीलदार गजेन्द्र लोधी, नायब तहसीलदार सिद्धांत सिगला, सहायक संचालक सामाजिक न्याय महेश यादव, राजस्व निरीक्षक दिलीप सिंह सिसोदिया तैनात रहेंगे। इसी क्रम में अधीक्षक भू-अभिलेख विजय सराठिया के साथ नायब तहसीलदार अनामिका चतुर्वेदी, राजस्व निरीक्षक श्रवण मांझी, तहसीलदार रामलाल पगारे रहेंगे। तहसीलदार सूरज आल्हपुरिया, राजस्व निरीक्षक धीरेंद्र वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह के सहयोगी के रूप में तहसीलदार श्यामनंदन चंदेले, जिला खनिज अधिकारी धर्मेन्द्र चौहान, डीपीसी आरआर उइके रहेंगे। नायब तहसीलदार आकाश महंत के सहयोग के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी रश्मि भावर, जिला संयोजक आदिम जाति अरविंद कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी संजय तोमर के सहयोगी के रूप में एसडीओ वर्तिका तोमर एवं बीईओ दीपा कीर की ड्यूटी लगाई गई है।
कुबेरेश्वरधाम पर 10 क्विंटल से अधिक हलवे की प्रसादी का किया वितरण किया-
इधर सावन मास के चैथे सोमवार को डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु सीवन नदी के तट से कुबेरेश्वरधाम तक श्रद्धा के साथ भक्ति के रंग में कावड़ लेकर आस्था और उत्साह के साथ पहुंचे। नगर तथा ग्रामीण अंचल में कांवड़ियों की सेवा के लिए श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह शिविर लगाकर सत्कार की व्यवस्था की गई है। सड़कों पर चारों तरफ कांवड़ियों के जत्थे दिखाई दिए। कुबेरेष्वर धाम पर 10 क्विंटल से अधिक हलवे की प्रसादी का वितरण भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button