Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज के गृह जिले में बड़ा फर्जीवाड़ा, उत्तम शक्ति के नाम पर किसानों को थमाई जा रही थी कोयले की राख

सीहोर। देश के केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में ही किसानों के साथ नकली खाद का बड़ा धोखा सामने आया है। भैरूंदा तहसील क्षेत्र में ब्रांडेड कंपनी ‘उत्तम शक्ति’ के रैपर लगाकर किसानों को सीधे कोयले की राख और मिट्टी युक्त नकली उर्वरक बेचा जा रहा था। शुक्रवार को राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने महागांव कदीम में बड़ी कार्रवाई करते हुए 210 कट्टी नकली खाद जब्त की है।
भैरूंदा तहसील क्षेत्र में लंबे समय से नकली खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है, जिस पर जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे बैठे थे। कुदरत की मार झेल रहे किसानों को अब फर्जी कंपनियों के लोग गांव-गांव जाकर लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे।
सरपंच की सूझबूझ से हुआ भंडाफोड़
नकली खाद बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ग्राम पंचायत नीमोटा के सरपंच वीरेन्द्र सिंह की सतर्कता से हुआ। शुक्रवार को तेजपाल सिंह राजपूत (नरसिंहगढ़) और अजय सिंह राजपूत (विदिशा) 80 कट्टी नकली खाद लेकर सरपंच के घर पहुंचे। ‘उत्तम शक्ति पॉवर’ ब्रांड की बोरी को खोलकर देखने पर सरपंच ने पाया कि अंदर कोयले की राख और मिट्टी मिली हुई है। उन्होंने तुरंत कृषि व राजस्व विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।
गोदाम में मिलीं 210 बोरियां, 500 खप चुकी थीं
सूचना पर नायब तहसीलदार अनीस कुरैशी और कृषि अधिकारी बीएस राज मौके पर पहुंचे, जहां खाद नकली पाई गई। सरपंच की जानकारी पर टीम ने महागांव कदीम में किसान सालिगराम के गोदाम पर छापा मारा। गोदाम मालिक ने बताया कि पुष्पेंद्र राजपूत निमोटा ने 700 कट्टी खाद रखने के लिए 5 हजार रुपये दिए थे। चौंकाने वाली बात यह है कि 700 में से 500 कट्टी नकली खाद पहले ही ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को बेची जा चुकी थी, जबकि 210 कट्टी बची हुई थी, जिसे जब्त कर लिया गया। नकली खाद बेच रहे अजय राजपूत और तेजपाल राजपूत मौके से फरार हो गए।
एसडीएम ने कहा- होगी सख्त कार्रवाई
एसडीएम भैरूंदा सुधीर कुशवाह ने बताया कि नकली खाद की सूचना पर कार्रवाई की गई है। खाद के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री के गृह क्षेत्र में किसानों के साथ इस तरह का फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ जांच रिपोर्ट आने के बाद सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button