Newsआष्टासीहोर

जाति तोड़ो-समाज जोड़ो को लेकर हुई बैठक

आष्टा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर परिसर आष्टा में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इसका मुख्य उद्देश्य जाति तोड़ो-समाज जोड़ो एवं आगामी 14 अप्रैल 2023 को डॉ. बीआर अम्बेडकर जयंती मनाने का है। बैठक में अंबाराम मालवीय ने कहा कि जयंती मनाने के लिए 1 लाख लोगों को एकत्रित होने का आहृवान किया गया है। बैठक के संबंध में जनप्रतिनिधि, समाजसेवीगण, विचारक, पत्रकार एवं अम्बेडकर अनुयायी उपस्थित हुए। बैठक में चर्चा की गई कि आज विभिन्न जातियों, समुदायो, पार्टियों एवं सामाजिक संगठनों में विभाजित होकर लोग कार्य कर रहे हैं। उन सभी साथियों को एक मंच पर लाकर ताकत एवं एकता का निर्माण करना ही बैठक का मुख्य उद्देश्य है। बैठक में आगामी कार्यक्रम करने के लिए सभी ने रजामंदी दी। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अम्बाराम मालवीय पूर्व जिला पंचायत सदस्य, शैलेष कुमार वैद्य पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद जावर, जीवन राय द्रविड़ समता सैना अध्यक्ष, लखनलाल आंवले पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष, सलीम खां प्रसपा प्रदेश उपाध्यक्ष, सजनसिंह मालवीय पूर्व सरपंच अजय परमार जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी, संजय अम्बेडकर वादी, सुनील पिता देवकरण जेलवाल पत्रकार, कुमेरसिंह आंवले पत्रकार, राजबुराना पत्रकार, योगेन्द्र मालवीय पत्रकार, जितेन्द्र सौलंकी भाजपा अजा मोर्चा महामंत्री, अजय बोयत, देवकरण कुरल, बलवानसिंह, नन्दकिशोर मालवीय, कमलेश गोयल, ओंकारसिंह बोद्य, अमरसिंह आंवले, देव मालवीय जावर आदि साथीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लखन आंवले ने किया एवं आभार अम्बाराम मालवीय ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button