Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

चकल्दी में कोलार नदी में कूदा युवक चिचलाय के पास स्टॉप डेम में अटका मिला

रेहटी पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम ने चलाया था सर्च अभियान

रेहटी। सीहोर जिले की भैरूंदा जनपद पंचायत के ग्राम चकल्दी (रामपुरा) में शनिवार को युवक कृष्णपाल उर्फ रिंकू (35) पिता मेहताब सिंह मर्सकोले निवासी ग्राम नांदियाखेड़ा नरेला जोड़ कोलार नदी में कूद गया था। रविवार को युवक की लाश चिचलाय के पास बने स्टॉप डेम में अटकी हुई मिली। इसके लिए रेहटी थाना पुलिस एवं सीहोर से आई एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया था। सुबह से शुरू हुआ अभियान करीब 3 बजे तक चला। इस दौरान टीम ने युवक की लाश स्टॉप डेम के पास बरामद की। इससे पहले शनिवार को भी रेहटी थाना पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया था, लेकिन शाम तक युवक का पता नहीं चल सका था। अंधेरा होने के कारण सर्चिंग बंद कर दी गई थी। इसके बाद रविवार को सुबह से फिर युवक को खोजने के लिए टीम तैनात हुई और नदी में सर्चिंग की गई।
शनिवार को कोलार नदी में कूद गया था युवक-
शनिवार को ग्राम नांदियाखेड़ा नरेला जोड़ निवासी कृष्णपाल उर्फ रिंकू (35) पिता मेहताब सिंह मर्सकोले चकल्दी स्थित कोलार नदी के पुल से नदी में कूद गया था। नदी में पानी अधिक होने एवं तेज बहाव के कारण युवक बह गया। इस दौरान कोलार नदी के पुल पर कई लोग खड़े हुए थे, जिन्होंने युवक के नदी में कूदने की सूचना रेहटी थाना पुलिस को दी। इसके बाद तत्काल पुलिस टीम पहुंची। घटना दोपहर करीब 3 बजे के आसपास की है। इसके बाद रविवार को दोपहर करीब 3 बजे टीम ने युवक का शव चिचलाय के पास नदी में बने स्टॉप डेम से बरामद किया। इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में नदी में कूद गया था। हालांकि वह पहले भी कई बार नदी में नहाने के लिए कूदा था, लेकिन इस बार नदी में तेज बहाव होने के कारण वह अपने आपको नहीं बचा सका।
उपलब्ध कराए संसाधन-
रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे ने बताया कि शनिवार को युवक कोलार नदी में कूद गया था। इसके बाद पुलिस ने टीम ने उसे सर्च भी किया, लेकिन शनिवार को नहीं मिल सका। इसके बाद रविवार को पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ ने सर्चिंग शुरू की। इस दौरान जरूरी संसाधन भी उपलब्ध कराए गए, ताकि जल्द से जल्द युवक का पता लगाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Kadu garšīgu zupu gatavoja mūsu vecmamma: bombastiska Jauna pieeja rudens avenu apgriešanai: vienkāršs veids, kā pavasarī mainīt 2025. gada 10. oktobris: Izklaides cepts