ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा ‘निर्मल नर्मदा अभियान’ के तहत की गई आंवलीघाट की सफाई

रेहटी। ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा ‘निर्मल नर्मदा अभियान’ के तहत प्रसिद्ध नर्मदा तट आंवलीघाट की सफाई की गई। इस दौरान नर्मदा तट किनारे पड़ी गंदगी को साफ किया गया तो वहीं लोगों से भी अपील की गई कि सभी मिलकर नर्मदा नदी को स्वच्छ रखें। नर्मदा नदी के आंवलीघाट पर 100 से अधिक स्वयंसेवकों और स्थानीय लोगों के साथ पृथ्वी दिवस सप्ताह मनाया गया। इस दौरान ट्राइडेंट ग्रुप की सीएसआर (ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन) इकाई ने स्थानीय प्रशासन, ग्रामीणों एवं स्वयंसेवकों के साथ मिलकर सफलतापूर्वक निर्मल नर्मदा अभियान की शुरुआत की। सभी ने मिलकर आंवलीघाट की सफाई और पुनरुद्धार का कार्य किया और प्रकृति के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया। इसमें ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री राजिंदर गुप्ता एवं सीएसआर प्रमुख मधु गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर दिनेश सिंह तोमर एसडीएम बुधनी एवं नितिन मल्होत्रा के नेतृत्व में सीएसआर के अरविंद गिरी व उनकी टीम के साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव सहित 100 से अधिक स्वयंसेवकों और स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और इस पुनीत कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई। यहां बता दें कि ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा जहां समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करके लोगों का निःशुल्क इलाज किया जाता है, उनकी जांचें की जाती है तो अब ग्रुप द्वारा नर्मदा की सफाई का भी अभियान शुरू किया गया है।