सीहोर। जिले के प्रसिद्ध तीर्थ मां बिजासन धाम सलकनपुर में हादसे नहीं थम पा रहे हैं। प्राइवेट अनफिट टैक्सियों की मनमानी के कारण आए दिन यहां पर हादसे हो रहे हैं। ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसा ही हादसा एक बार फिर गुरूवार रात्रि करीब 8.30 बजे हो गया। सागर निवासी कुछ लोग नर्मदा परिक्रमा के लिए निकले हुए हैं, इसी दौरान जब वे सलकनपुर पहुंचे तो उन्होंने निजी टैक्सी की गाड़ी की और उसमें 10 लोग सवार होकर मां बिजासन धाम के दरबार में पहुंचे। दर्शन
लगातार हो रहे हादसे, फिर भी सबब नहीं-
सलकनपुर में लगातार हादसे हो रहे हैं। इसके बाद भी यहां पर मंदिर समिति एवं जिला प्रशासन द्वारा सबब नहीं लिया जा रहा है। निजी टैक्सी की गाड़ियों से यहां पर श्रद्धालुओें को उपर लाने ले जाने का कार्य किया जा रहा है। यहां पर संचालित हो रही ज्यादातर गाड़ियां कंडम स्थिति में है। इन गाड़ियों की आरटीओ द्वारा भी जांच की गई थी, लेकिन आरटीओ ने गाड़ियों पर कार्रवाई करने के बजाए उन्हें यहां पर चलाने की छूट दे दी। ऐसे में अब इन कंडम वाहनों से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां बता दें कि इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक यहां पर इन टैक्सी वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों की जानें जा चुकी हैं तो वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं।
कांग्रेस ने उठाए सवाल-