
सीहोर। जनजाति सुरक्षा मंच जिला सीहोर द्वारा झाली लाड़कुई में जिला बैठक का आयोजन किया गया। इसमें आगामी कार्ययोजना को लेकर चर्चा की गई। बैठक में तय हुआ कि जनसंपर्क अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया जाएगा। सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, जिलाध्यक्ष, विधायक सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के पास जनजाति सुरक्षा मंच का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। इस दौरान जिला समिति का पुनर्गठन भी किया गया। इसमें सुनील प्रजापति जिला उपाध्यक्ष, श्रद्धा जागरण जीवन महाराज, जिला खेल प्रमुख सुरेश जमरे, जिला ग्राम विकास प्रमुख कोटवार सिंह बारेला सहित अन्य नियुक्तियां की गर्इं। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रमेशचंद्र बारेला, जिला संगठन मंत्री सीहोर दिनेश अहोरिया, जिला संयोजक जयनारायण बारेला, सभी विकास खंडों के संयोजक सहसंयोजक उपस्थित रहे।