अवैध बिजली से चमक रही तुलसी आंगन कॉलोनी पर कार्रवाई, कनेक्शन भी काटा

सीहोर। जिले के इछावर में अवैध बिजली कनेक्शन से चमक रही तुलसी आंगन कॉलोनी पर बिजली विभाग ने कार्रवाई की है। इस दौरान पंचनामा तैयार करके कॉलोनी की बिजली भी काटी गई है। विभाग की कार्रवाई में अवैध तरीके से बिजली कनेक्शन होना पाया गया। तुलसी आंगन कॉलोनी में अवैध बिजली कनेक्शन को लेकर प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया गया था। इसके बाद बिजली विभाग की टीम ने पहुंचकर कॉलोनी के बिजली कनेक्शन की जांच की एवं जांच में यह अवैध पाया गया। घरेलू बिजली कनेक्शन से कामर्शियल बिजली जलाई जा रही थी। यहां बता दें कि तुलसी आंगन कॉलोनी के कॉलोनाईजर यश शर्मा ने आॅनलाइन बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, लेकिन विभाग की जांच में कॉलोनी की अनुमति एवं दस्तावेज अवैध पाए गए थे। इसके बाद बिजली विभाग ने आॅनलाइन कनेक्शन के लिए किए गए आवेदन को भी निरस्त करते हुए बिजली कनेक्शन देने से ही मना कर दिया था। इसके बाद कॉलोनाइजर द्वारा अवैध तरीके से बिजली जलाकर कॉलोनी में रोशनी की गई थी। अब इस पर भी बिजली विभाग की टीम ने पहुंचकर कार्रवाई कर दी।
कॉलोनी भी अवैध, बिना अनुमति के हो रहा निर्माण-
इछावर में निर्माणाधीन तुलसी आंगन कॉलोनी भी अवैध है। इस कॉलोनी का निर्माण बिना अनुमति के हो रहा है। कॉलोनाईजर यश शर्मा द्वारा शहरी क्षेत्र की जमीन पर बनाई जा रही कॉलोनी के लिए ग्राम पंचायत पालखेड़ी से फर्जी अनुमति ले ली गई। इसके बाद निर्माण भी शुरू कर दिया गया। कॉलोनाईजर यश शर्मा ने इसके लिए टीएनसीपी, रेरा सहित अन्य अनुमतियां भी नहीं ली थीं। कलेक्टर द्वारा भी कॉलोनी के निर्माण पर रोक लगाई गई है, लेकिन इसके बाद भी यहां पर निर्माण किया जा रहा है। इस अवैध कॉलोनी में कई लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई का पैसा प्रापर्टी खरीदने में लगा दिया है।
इनका कहना है-
इछावर में निर्माणाधीन तुलसी आंगन कॉलोनी में जल रही बिजली की जांच में यह कनेक्शन अवैध पाया गया था। घरेलू कनेक्शन से कामर्शियल बिजली जलाई जा रही थी। कॉलोनी का कनेक्शन काटकर पंचनामा तैयार किया गया है। अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– संतलाल उइके, जेई, एमपीईबी, इछावर