अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने थामा कांग्रेस का हाथ, साथ में रहे कमलनाथ-नकुलनाथ
छिंदवाड़ा स्थित सिमरिया सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में ली कांग्रेस की सदस्यता

सीहोर-रेहटी। अभिनेता, लेखक, डायरेक्टर विक्रम मस्ताल शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थाम लिया। छिंदवाड़ा स्थित सिमरिया सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम मेें अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने उनको कांग्रेस का डुपट्टा पहनाकर, गुलस्ता देकर विधिवत कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के इस भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरेंगे एवं भ्रष्ट भाजपा सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंकनेे के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता अर्जुन शर्मा निक्की सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थक साथ रहे।
अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा को लेकर लंबे समय में कयास लगाए जा रहे थेे कि वेे कांग्रेस का दामन थामने वाले हैं, लेकिन अब इन कयासों को विराम लगाते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाईन कर ली। विधानसभा चुनाव से पहले अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा को कांग्रेस में लाकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने हिन्दुुत्व कार्ड भी खेल दिया। दरअसल विक्रम मस्ताल शर्मा प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में हनुमानजी का किरदार निभा चुके हैैं। वे बजरंग बली के सच्चेे भक्त भी हैैं एवं अपने दिन की शुरूआत से लेकर रात कोे सोने तक जय श्रीराम का नाम हजारोें बार लेते हैैं। बजरंग बली में आस्था केे साथ वे ब्राह्ण वर्ग से भी आते हैैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी को भी इसका लाभ मिलेगा।
बेबाकी के लिए भी जाने जातेे हैैं विक्रम मस्ताल-
एक बेेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ लेखक, डायरेक्टर विक्रम मस्ताल शर्मा अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। वे ओजस्वी वक्ता के तौर पर भी पहचान रखते हैं। हालांकि राजनीतिक मंचों से अब तक तौबा करते रहे विक्रम मस्ताल शर्मा की बेबाकी अब राजनीतिक मंचों से भी देखने को मिलेगी। यूं तोे मंच और उनका चोली-दामन का साथ है। अब तक वे पर्दे पर तो रावण की सेना पर प्रहार करते नजर आए, लेकिन अब राजनीतिक मंच से भी राजनीतिक दलों पर वे प्रहार करते नजर आएंगे।
कमलनाथ भी हनुमान भक्तों में शामिल-
पीसीसी चीफ कमलनाथ की हनुमान भक्ति भी किसी से छिपी नहीं है। वे कई मौकों पर अपने आपको बजरंग बली का सच्चा भक्त साबित कर चुके हैैं। भाजपा के हिन्दुत्व एजेंडे के बीच कमलनाथ की हनुमान भक्ति भी काफी चर्चित रही है। उन्होंने गुरूपूर्णिमा के अवसर पर एक ट्वीट भी किया था, जिसमें लिखा था कि जिसका कोई गुरू नहीं, उनके गुरू हनुमानजी हैं। उन्होंने भी अपना गुरू हनुमानजी को बताया था और गुरूपूर्णिमा के अगले ही दिन उन्होंने बजरंग बली यानी विक्रम मस्ताल शर्मा को कांग्रेस ज्वाईन करा दी।