शाजापुर में पत्थरबाजी में शामिल बबलू खां घर का हिस्सा प्रशासन ने तोड़ा

शाजापुर
शाजापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अयोध्या बस्ती में रविवार रात को मोटर साइकिल से कट देने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। मामले में मंगलवार को जिला प्रशासन और नगर पालिका द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। पत्थरबाजी में आरोपित बिट्टू उर्फ अरबाज पुत्र बबलू खां के घर का अगला हिस्सा प्रशासन द्वारा नगर पालिका की टीम के साथ मिलकर जेसीबी की मदद से ढहा दिया गया। एसडीएम शैली कनास ने बताया कि यह मकान नाजनीन बी पति बबलू खा का है। बबलू खा का बेटा बिट्टू का झगड़ा रविवार को हुआ था। जिसके बाद पत्थरबाजी की गई थी और शहर में तनाव की स्थिति बनी थी।
एसडीएम कनास के अनुसार बिट्टू पर पूर्व से भी प्रकरण दर्ज है। इस पर मंगलवार को प्रशासन द्वारा उनका घर ढहाया गया है। मामले में नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित ने बताया कि यह मकान नगर पालिका से अनुमति लिए बगैर बनाया गया था। इसलिए कार्यवाही की गई है। इधर, आंखों के सामने आशियाना टूटते हुए देखकर बबलू और परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। एक दिन पहले ही सोमवार को बबलू खान की बेटी की शादी हुई है। उल्लेखनीय है कि पत्थरबाजी के मामले में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ नामजद प्राणघातक हमला, बलवा और मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।