Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

मूंग खरीदी में गड़बड़ी को लेकर प्रशासन सख्त, एसडीएम ने किया निरीक्षण, ली बैठक

- बुधनी में एसडीएम ने बुलाई बैठक, भैरूंदा में एसडीएम ने दिया सर्वेयर-वेयर हाउस संचालक को नोटिस, मांगा जबाव

सीहोर। जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी का कार्य चल रहा है। इस दौरान कहीं-कहीं गड़बड़ियां भी सामने आ रही हैं। इन गड़बड़ियों को लेकर प्रशासन भी सख्त है। गड़बड़ियों पर अंकुश लगाने के लिए भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने वेयर हाउस का निरीक्षण किया तो वहीं गड़बड़ी करने वाले सर्वेयर सहित वेयर हाउस संचालक को भी नोटिस भेजा है। एसडीएम श्री रघुवंशी ने रामानंद वेयर हाउस वासुदेव के सर्वेयर दीपेंद्र पटेल, प्रबंधक पेक्स एवं वेयर हाउस संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी करके तीन दिनों में जबाव भी मांगा है। इधर रेहटी तहसील में भी पिछले दिनों नित्या वेयर हाउस कोसमी में सर्वेयर द्वारा पैसों के लेन-देन का वीडियो सामने आने के बाद बुधनी एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने अधिकारियों, वेयर हाउस संचालकों, समितियों की संयुक्त बैठक बुलाई एवं उन्हें दिशा-निर्देश दिए।
मूंग उपार्जन व्यवस्था के संबंध में एसडीएम ने ली बैठक-
बुधनी एसडीएम दिनेश सिंह तोमर द्वारा मूंग उपार्जन व्यवस्था की सुचारू निगरानी एवं संचालन के संबंध में क्षेत्र के वेयरहाउस संचालक, सर्वेयर, एजेंसी प्रतिनिधि और समिति प्रबंधकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम श्री तोमर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपार्जन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो और उपार्जन के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उपार्जन केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं पहले से ही पूर्ण कर ली जाएं। बैठक में उन्होंने वेयर हाउसों में संग्रहण की स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि भंडारण की क्षमता एवं सुरक्षा व्यवस्था की पहले ही जांच सुनिश्चित कर ली जाए। इसके साथ ही उन्होंने सर्वे एजेंसियों को वास्तविक उपज आंकलन में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने समिति प्रबंधकों को किसानों के सत्यापन, तुलाई, भुगतान और रिकॉर्डिंग की प्रक्रिया बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा तय की गई समय सीमा में उपार्जन का कार्य पूर्ण हो, ताकि किसानों को समय पर भुगतान मिल सके और फसल का संरक्षण सुनिश्चित हो।
एसडीएम ने किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं, मांगा जबाव-
भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने मूंग उपार्जन के लिए बनाए गए उपार्जन केंद्रो एवं व्यापारियों के वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्रो पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि विक्रय के लिए उपज लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। यदि किसानों को कोई समस्या आए तो उसका तत्काल निराकरण किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल, बैठने के लिए कुर्सियों सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपार्जन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पर्याप्त संख्या में तौल कांटे, हम्माल एवं तुलावटी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस में उपलब्ध स्टॉक का सत्यापन भी कराया गया। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने रामानंद वेयर हाउस वासुदेव के संचालक, प्रबंधक पेक्स एवं सर्वेयर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। नोटिस में बताया गया है कि जांच दल द्वारा की गई जांच में स्टेक क्रमांक 4 और 38 में 1800 बोरियां अमानक मूंग की पाई गई है। गोदाम के भौतिक सत्यापन में भी मूंग की बोरिया तथा ऑनलाइन बिलिंग में भी अंतर पाया गया है। यह कृत्य दंडनीय है। एसडीएम ने तीन दिनों में उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके बाद एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button