सीहोर। लोकसभा चुनाव से फ्री होने के बाद कलेक्टर प्रवीण सिंह ने प्रशासनिक कामकाम पर भी फोकस किया है। इसी को लेकर उन्होंने कई जिला अधिकारियों की क्लास लगाई एवं विभागों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं।
पिछले करीब दो माह से चुनावी तैयारियों में जुटे कलेक्टर एवं जिले के अधिकारी-कर्मचारी अब चुनाव से फ्री हो गए हैं। इसके बाद विभागीय कामकाज का दौर फिर से शुरू हो गया है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित कर अनेक विभागों की विभागीय प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व महा अभियान एवं राजस्व प्रकरणों की समीक्षा, जल जीवन मिशन की समीक्षा, सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण कार्यों विकास की प्रगति, मनरेगा योजना की समीक्षा, स्वच्छ भारत मिशन, लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण, सीएम राईज विद्यालय की प्रगति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन के पश्चात अपने विभागीय दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वाहन करें।
पेयजल संबंधी शिकायतों का तत्काल करें निराकरण –
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने पीएचई विभाग की समीक्षा के दौरान पेयजल वितरण की जानकारी लेते हुए कहा कि नागरिकों को पेयजल के लिए परेशानी ना हो, यह सुनिश्चित करें। कहीं से भी पेयजल संबंधी शिकायत या सूचना प्राप्त होने पर तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान अभी तक उपार्जित की गई उपज की मात्रा, उपज के सुरक्षित भंडारण आदि की जानकारी लेते हुए शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार उपज की खरीदी एवं भंडारण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग समीक्षा के दौरान सीएमएचओ को निर्देश दिए की सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम निर्धारित समय पर किए जाएं एवं जिले में नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अशीष तिवारी, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।