अवैध दारू पकडऩे 16 किमी पैदल चले अखिलेश राय!

सीहोर। विधायक सुदेश राय के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को लीसा टाकीज मैदान पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में उनके बड़े भाई और वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय ने पुराने अनुभव साझा किए। उन्होंने इस दौरान 15 साल पहले के सीहोर की तुलना आज के सीहोर विधानसभा क्षेत्र से की और क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व विकास पर संतोष व्यक्त किया।
अखिलेश राय ने बताया कि आज से लगभग 15 साल पहले जब विधानसभा क्षेत्र के अंचल में सडक़ों की हालत बेहद खराब थी, उन्हें अवैध शराब बिक्री की जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया शायद गवा क्षेत्र की बात थी, हमें 8 किलोमीटर पैदल जाना पड़ा था और 8 किलोमीटर पैदल वापस आना पड़ा था, सिर्फ अवैध दारू पकडऩे के लिए।
उन्होंने आगे कहा कि आज विधायक सुदेश राय के कार्यकाल में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में विकास अपनी गाथा खुद बयां कर रहा है और सडक़ों की स्थिति में क्रांतिकारी बदलाव आया है। उन्होंने यह अनुभव अपने छोटे भाई विधायक सुदेश राय के प्रति स्नेह और उनके विकास कार्यों की सराहना करते हुए साझा किया।
ठहाकों से तेज सर्दी में घुली गर्माहट
विधायक सुदेश राय के जन्मदिन पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार की रात हास्य कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन किया गया। युवा नेता राजकुमार जायसवाल के संयोजकत्व में हुए इस कार्यक्रम में श्रोताओं से लीसा टॉकीज का मैदान देर रात तक ठसाठस भरा रहा। हास्य कवि सम्मेलन के ठहाकों और व्यंग्यों की वजह से तेज सर्दी में भी गर्माहट घुल गई। इस वर्ष कवि सम्मेलन पूरी तरह से हास्य पर समर्पित रहा।
इन दिग्गजों ने किया गुदगुदाने का काम
अरुण जैमिनी, हास्य सम्राट लाफ्टर चैम्पियन और द कपिल शर्मा शो फेम
अजहर इकबाल: मशहूर शायर फिल्म गीतकार और द कपिल शर्मा शो
मुन्ना बैटरी: लाफ्टर चैम्पियन फेम मंदसौरद्ध।
शशिकांत यादव शशि: सब रस संचालक देवासद्ध।
अनिल चौबे: हास्य व्यंग्य वाराणसी
आयुषी राखेचा: गीत, गजलए हास्य जोधपुर
पार्थ नवीन: हास्य पैरोडीकार प्रतापगढ़
स्वयं श्रीवास्तव: गीतकार उन्नावद्ध

Exit mobile version