
सीहोर। जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम पिपलियामीरा में स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री की मनमानी रूकने का नाम नहीं ले रही है। फैक्ट्री से लगातार जहरीला पानी किसानों के खेतों में निकाला जा रहा है। इसके साथ ही भगवानपुरा तालाब एवं सीवन नदी को भी जहरीला बनाया जा रहा है। अब जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री की मनमानी को लेकर किसानोें ने कृषि विभाग की शरण ली है। किसानों ने कृषि विभाग कार्यालय पहुंचकर जहां नारेबाजी की तो वहीं बैनर के माध्यम से विरोध जताया। किसानों ने कहा है कि जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री में बड़ी तादाद में नकली पनीर, घी सहित अन्य खाद्य सामग्री तैयार की जाती है एवं भारत सरकार के आयात-निर्यात विभाग की इंदौर में पदस्थ उप निदेशक की मिलीभगत से विदेशों तक में सप्लाई की जाती है। किसानों ने जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री में बन रहे उत्पादों की जांच कराने की भी मांग की है।
नारेबाजी की, बैनर के माध्यम से लगाई गुुहार-