किसानों का आरोेप, जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री में बन रहा नकली सामान, विदेशों में हो रही सप्लाई
- नहीं हो रही फैक्ट्री पर कार्रवाई, किसानोें ने कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय पहुंचकर की नारेबाजी, कार्रवाई की मांग

सीहोर। जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम पिपलियामीरा में स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री की मनमानी रूकने का नाम नहीं ले रही है। फैक्ट्री से लगातार जहरीला पानी किसानों के खेतों में निकाला जा रहा है। इसके साथ ही भगवानपुरा तालाब एवं सीवन नदी को भी जहरीला बनाया जा रहा है। अब जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री की मनमानी को लेकर किसानोें ने कृषि विभाग की शरण ली है। किसानों ने कृषि विभाग कार्यालय पहुंचकर जहां नारेबाजी की तो वहीं बैनर के माध्यम से विरोध जताया। किसानों ने कहा है कि जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री में बड़ी तादाद में नकली पनीर, घी सहित अन्य खाद्य सामग्री तैयार की जाती है एवं भारत सरकार के आयात-निर्यात विभाग की इंदौर में पदस्थ उप निदेशक की मिलीभगत से विदेशों तक में सप्लाई की जाती है। किसानों ने जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री में बन रहे उत्पादों की जांच कराने की भी मांग की है।
नारेबाजी की, बैनर के माध्यम से लगाई गुुहार-
ग्राम पिपलियामीरा, चंदेरी, बिजलोन सहित अन्य गांवों के किसानोें ने कृषि विभाग कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की एवं बैनर के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई। किसानों ने बैनर बनवाकर उसमें उनकेे साथ हो रहे अन्याय कोे लिखा। इसमें बताया गया कि जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री के केमिकलयुक्त जहरीले पानी से वे परेशान हैं। पनीर फैक्ट्री से लगातार जहरीला पानी किसानोें के खेतोें में निकाला जा रहा है। इससे वे अपनेे खेेतोें में काम नहीं कर पा रहे हैं। उनके फसलें एवं पशुओें कोे नुकसान हो रहा है। जहरीले पानी ने ग्रामीणों को कई गंभीर बीमारियां दे दी हैं। भारत सरकार के निर्यात विभाग की इंदौर शाखा की उपनिदेशक की मिलीभगत से फैक्ट्री में तैयार नकली माल विदेशों तक में भेजा रहा है। इस कंपनी के नकली प्रोडक्ट की जांच कराई जाए। इस तरह की कई अन्य मांगेें भी किसानों ने अधिकारियोें से की है। इस दौरान किसानों ने पीड़ित किसानों की सूची भी कृषि विभाग के अधिकारियोें को सौंपी है।