Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर
चिंतामन गणेश मंदिर पर आज से बदलेंगी व्यवस्थाएं

सीहोर। देश विदेश में सीहोर की पहचान बने चिंतामन गणेश मंदिर पर आज से व्यवस्थाएं बदल जाएंगी। पं. भुवनेश व्यास ने बताया कि आज दिनांक 20 अगस्त को प्राचीन पुजारी पीठाधीश्वर डॉ. चारु चंद्रा व्यास, मुख्य पूजारी प्रबंधक आचार्य नरेंद्र व्यास मंदिर की सम्पूर्ण चार्ज व्यवस्था (सर्वोच्च न्यायाल के आदेश अनुसार) हाथ में लेंगे। साथ ही गणेश चतुर्थी महापर्व के 10 दिवसीय मेले की तैयारियां हर्षोंल्लास के साथ प्रारंभ करेंगे।