News

5 जुलाई को लॉन्च होगा ASUS ROG Phone 6

ASUS कंपनी 5 जुलाई को ASUS ROG Phone 6 लॉन्च करने जा रही है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही इसे 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3C सर्टिफिकेशन डाटाबेस पर देखा गया था। लॉन्च से पहले, इस फोन के कुछ फीचर्स लीक हुए हैं। कहा जा रहा है कि ASUS ROG Phone 6 में 18 जीबी रैम दी जा सकती है। साथ ही कहा जा रहा है कि इस फोन में 165Hz रिफ्रेश रेट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, ROG Phone 6 में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। तो चलिए जानते हैं ASUS ROG Phone 6 के संभावित फीचर्स।

फोन में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ दिया जा सकता है। फोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर दिया गया होगा जो TSMC की 4nm प्रोसेस पर आधारित है। DCS का दावा है कि अपकमिंग डिवाइस 18GB RAM को सपोर्ट करेगा। फोन में 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

ASUS ROG फोन 6 में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं, ट्रिपल रियर कैमरा होगा जिसका पहला सेंसर 64MP का होगा। बाकी के दो सेंसर्स की जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि आसुस Tencent के साथ साझेदारी कर रहा है और इसके चलते कंपनी की अपकमिंग डिवाइस Tencent के ऑप्टीमाइज्ड सोलर कोर गेम एक्सेलेरेशन इंजन से लैस होगा। इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। वहीं, फोन के ये फीचर्स फिलहाल संभावित हैं। जब तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आती है, इसके लिए कुछ भी कहना सही नहीं रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button