ऑपरेशन “मैं हूं अभिमन्यु” के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम, थाना प्रभारी ने कुछ इस तरह समझाया
रेहटी। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में बालिकाओं, महिलाओं के साथ घटित होने वाली घटनाएं, छेड़खानी, दुष्कर्म जैसी कुरीतियों को लेकर जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा अभियान “मैं हूं अभिमन्यु” चलाया जा रहा है। इसके तहत जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। खासकर पुरुषों को विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है, ताकि महिलाओं, बालिकाओं के साथ होने वाली घटनाओं पर काबू पाया जा सके। इसी को लेकर सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, डीएसपी महिला सुरक्षा एवं एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में जिले की रेहटी थाना पुलिस ने भी नगर के भारती विद्या मंदिर स्कूल में अभियान “मैं हूं अभिमन्यु” के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें रेहटी थाना प्रभारी गोपेंद्र सिंह राजपूत ने उपस्थित बच्चों, शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों को महाभारत की कथा के माध्यम से जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पुरूषों को महिलाओं के प्रति संवेदनशील बनाना, महिला अपराध के प्रति जागरूक करना तथा पूर्वाग्रह से ग्रसित मानसिकता को ठीक करना है। अभियान के तहत बालिकाओं, महिलाओं पर घटित अपराधों के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान थाना प्रभारी गोपेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा बच्चों को जरूरी सहायता नंबरों की भी जानकारी दी गई, ताकि जरूरत पड़ने पर वे इन नंबरों पर फोन कर सके और मुसीबत से बच सके। इस दौरान उपस्थित स्कूली बच्चों सहित शिक्षकों को शपथ भी दिलाई गई।
ये दिलाई शपथ –
हम कही भी, कभी भी लैगिक भेदभाव नहीं करेंगे। हम पारिवारिक, सामाजिक एवं व्यवसायिक दायित्वों के निर्वहन में महिलाओं के साथ बराबरी का योगदान देंगे। हम समाज में ऐसा वातावरण निर्मित करेंगे, जिससे नारी को उनकी योग्यता के अनुरूप उन्नति के समान अवसर उपलब्ध हो सके। इसकी शुरुआत हम आज अभी अपने घर से करते हैं।