
नसरूल्लागंज-सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय नायक की भूमिका में है। वे मंचों से ही अधिकारी, कर्मचारियों सहित अन्य जिम्मेदारों को लापरवाही सामने आने पर निलंबित कर रहे हैं। वे आकस्मिक निरीक्षण करके चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों का अवलोकन कर रहे हैं, लेकिन उनकी खुद की बुदनी विधानसभा में जमकर अराजकता, लापरवाही, मनमानी का आलम है। इसका उदाहरण है नसरूल्लागंज विकासखंड की ग्राम पंचायत बांईबोड़ी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जो भगवान भरोसे ही चल रहा है। यहां पर एक एमबीबीएस डॉक्टर, 2 नर्स सहित अन्य स्टॉफ है, लेकिन इसके बाद भी यहां के आसपास के करीब 15 गांवों के लोगों को इलाज के लिए नसरूल्लागंज या अन्य शहरों में जाना पड़ता है। अब बांईबोड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को ही उपचार की आवश्यकता है।
बुदनी विधानसभा को एक आदर्श एवं मॉडल विधानसभा बनाने के सपनों को सीहोर जिले के जिम्मेदार ही पलीता लगा रहे हैं। बुदनी विधानसभा में जमकर लापरवाही, अराजकता, मनमानी और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। यही कारण है कि सरकार द्वारा तमाम सुविधाएं देने के बाद भी लोग भाजपा सरकार के कार्यकलापों को लेकर उंगलियां उठाने लगे हैं। ऐसा ही मामला बुदनी विधानसभा के नसरूल्लागंज विकासखंड के गोपालपुर की समीपस्थ ग्राम पंचायत बांईबोड़ी का है।
स्टॉफ के बाद भी नहीं मिलता समुचित इलाज-
आदिवासी गांवों के आते हैं मरीज-
एक तरफ सरकार आदिवासियों को लेकर लगातार सुविधाएं देने की बात कर रही है, लेकिन बांईबोड़ी ग्राम पंचायत के आसपास के करीब 15 गांवों में आदिवासी लोग रहते हैं, जो इलाज के लिए बांईबोड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आते हैं। यहां पर आलम यह है कि स्टॉफ ही नहीं रहता है तो उन्हें पैसे खर्च करके अन्य जगह इलाज के लिए जाना पड़ता है।
मरीजों को दी जाने वाली दवाइयां गटर में फेंकी-
इनका कहना है-
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाईबौड़ी में फिलहाल रिनोवेशन का कार्य चल रहा है, इस कारण वहां पर समस्याएं आ रही हैं। मैंने खुद भी वहां का दौरा करके स्थितियां देखी हैं। रिनोवेशन के लिए तीन दिन का समय दिया है। उसके बाद वहां की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त कर दी जाएंगी। स्टॉफ भी पूरे समय बैठेगा, यदि ऐसा नहीं हुआ तो मैं खुद कार्रवाई करूंगा।
– डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया, सीएमएचओ, सीहोर
बांईबोड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में यदि लापरवाही एवं गड़बड़ियां हैं तो जाकर निरीक्षण करेंगे एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेंगे।
– डॉ. धनजीत बड़ोदिया, बीएमओ, नसरूल्लागंज विकासखंड
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थितियों को लेकर कई बाद वरिष्ठ अधिकारियों सहित बीएमओ को भी शिकायत की गई है। जिलाध्यक्ष जी को भी बताया है। यहां पर तैनात डॉक्टर सहित अन्य स्टॉफ से कई बार गुजारिश एवं निवेदन किया गया कि वे यहां पर उपस्थित रहे। हमारी केवल यही मांग है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपने समय तक खुला रहे, ताकि यहां आने वाले मरीजों को परेशान नहीं होना पड़े।
– आनंद सारवाल, सरपंच, ग्राम पंचायत, बाईबौड़ी