Newsसीहोर

पूरी गंभीरता और तेजी से करें बैंक आमजन के बीमा

- डीएलसीसी बैठक में कलेक्टर ने सुरक्षित सीहोर अभियान की समीक्षा की, दिए निर्देश

सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने 6 फरवरी से प्रारंभ हुए सुरक्षित सीहोर अभियान की समीक्षा करते हुए सभी बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि यह अभियान आमजन की आर्थिक सुरक्षा का बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है। सभी बैंक पूरी गंभीरता से काम करें, ताकि जल्द सभी पात्र नागरिकों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कराया जा सके।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सुरक्षित सीहोर अभियान के तहत किए जा रहे बीमा की बैंक वार समीक्षा की। उन्होंने इस अभियान के तहत बेहतर कार्य करने वाले बैंकों की सराहना की तथा धीमी गति से काम करने वाले बैंकों को सख्त हिदायत भी दी। उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत सीहोर जिले के तीन लाख नागरिकों का बीमा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें डेढ़ लाख नागरिकों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा किया जा चुका है। सुरक्षित सीहोर अभियान के अलावा सभी ऋण प्रकरणों की समीक्षा करते हुए बैंकों में भेजे गए अनेक विभागों के ऋण प्रकरणों को स्वीकृत कर वितरित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हर्ष सिंह तथा एलडीएम आरआर जावरे सहित अनेक विभागों के जिलाधिकारी तथा बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Kje so tri razlike Posamezniki z visokim IQ hitro Hitrostna uganka: Kako nekateri ljudje Kakšna je Najprijetnejša uganka: v 30 sekundah poiščite ježa v Izziv: Poiščite razlike na sliki v 25 Kje je številka 76 med mnogimi 79: opazijo samo najbolj 6 sekund Hitri izziv: Najdite 3 Kakšna je razlika