सुमित शर्मा, सीहोर
9425665690
सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा में उपचुनाव के लिए 24 अभ्यर्थियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में है। यहां से भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने तीन तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने भी दो नामांकन दाखिल किए हैं। इसी तरह आम आदमी पार्टी से भी दो अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म भरे हैं। सपा से अर्जुन आर्य ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। इधर भाजपा से एक अन्य अभ्यर्थी दुर्गा प्रसाद सेन का भी नामांकन दाखिल हुआ है। चर्चाएं थीं कि भाजपा से राजेंद्र सिंह राजपूत ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को दे दिया है एवं वे उनके प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। नामांकन के साथ प्रत्याशियों ने अपने एफिट-डेफिट में संपत्ति का ब्यौरा भी पेश किया है। इसमें भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशियों के पास जहां लाखों की नगदी है तो वहीं उनके पास बैंकों में भी करोड़ों रूपए जमा है। गाड़ी, सोना-चांदी के जेवरात, रिवाल्ड सहित कृषि भूमि भी है।
इन अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन –
1 रमाकांत भार्गव भाजपा
2 दिनेश कुमार जैन राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी
3. प्रदीप कुमार निर्दलीय
4 गजराज सिंह निर्दलीय
5 योगेश कुमार साहू आम आदमी पार्टी
6 भीम सिंह निर्दलीय
7 अजय सिंह निर्दलीय
8 दिलीप सिंह आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
9 दुर्गा प्रसाद सेन भारतीय जनता पार्टी
10 साधना भारतीय आदिवासी पार्टी
11 राजकुमार गौर निर्दलीय
12 विवेक दुबे निर्दलीय
13 सुधीर कुमार निर्दलीय
14 सुजीत निर्दलीय
15 रामपाल भुसारिया निर्दलीय
16 राजकुमार पटेल कांग्रेस
17 आरती शर्मा आम आदमी पार्टी
18 आनंद कुमार श्याम राष्टीय गोंडवाना पार्टी
19 अभिषेक चौधरी राईज टू रिकॉल पार्टी
20 पंकज मौर्य जय प्रकाश जनता दल
21 अर्जुन आर्य समाजवादी पार्टी
22 रामप्रसाद पटेल क्रांति जनशक्ति पार्टी एवं निर्दलीय
23 अब्दुल रशीद निर्दलीय
24 धर्मेंद्र सिंह पंवार राईट टू रिकॉल पार्टी
प्रत्याशियों के पास लाखों का बैंक बैलेंस, रिवाल्वर, सोना, गाड़ी के भी शौकीन
– वर्ष 2023-24 में 20,58,693
– वर्ष 2022-23 में 14,48,958
– नगदी स्वयं के पास 3,90,000, धर्मपत्नी संतोष भार्गव के पास 70,000
– एसबीआई नई दिल्ली में 21,66,552
– जिला सहकारी बैंक शाहगंज में 41,468
– नर्मदा ग्रामीण बैंक में 16,61,178
– बैंक ऑफ बड़ौदा भोपाल में 1,79,248 रूपए 39 पैसे
– बैंक ऑफ इंडिया स्वीप खाता में 11,483 रूपए 08 पैसे
– बैंक ऑफ इंडिया में 96,143 रूपए 27 पैसे
– धर्मपत्नी संतोष भार्गव के मप्र ग्रामीण बैंक शाहगंज में 42,722.28, जिला सहकारी बैंक शाहगंज में 6,98,337.54
– एक टैक्टर, एक इनोवा कार
– स्वयं के पास 410 ग्राम सोने के जेवरात, 2 किलो चांदी के बर्तन, धर्मपत्नी के पास 520 ग्राम सोने के जेवरात
– एक बंदूक 12 बोर, एक रिवॉल्वर,
– 26 एकड़ 89 डिस्मिल कृषि भूमि, 5000 वर्गफुट में पैतृक मकान शाहगंज में, 2800 वर्गफुट शाहगंज में वार्ड नंबर 8 में पट्टे के प्लाट पर मकान, हर्षवर्धन नगर भोपाल में मकान
– आय वर्ष 2023-24 में 13,39,490
– आय वर्ष 2022-23 में 10,29,490
– नगदी स्वयं के पास 5,65,100 रूपए, धर्मपत्नी मीता पटेल के पास 4,25,000
– एसबीआई वल्लभ भवन में 76,393, एसबीआई वल्लभ भवन में 12,26,183, बैंक ऑफ इंडिया हमीदिया रोड संयुक्त खाता में 12380, बैंक ऑफ इंडिया हमीदिया रोड में 19544, बैंक ऑफ इंडिया हमीदिया रोड में 7168 रूपए, पीएनबी विद्यानगर में 25,79,144 रूपए, जिला को-आपरेटिव्य सोसायटी बकतरा में 6198, कारपोरेशन बैंक हमीदिया रोड में 107,860, देना बैंक शाखा भोपाल 61,250 रूपए, बैंक ऑफ इंडिया बुधनी में 10,000 रूपए,
– आईसीआईसीआई प्रोडेंसल 9,37,946, विभिन्न कंपनियों के शेयर 124500, मेडीक्लेम पॉलिसी 49756
– स्वयं के पास एक जीप, एक कार
– 204 ग्राम सोना, 4.8 किलोग्राम चांदी कीमत 4,79,000, डायमंड ज्वेलरी 4,50,000
– रायफल 12 बोर, रायफल 315, रिवाल्वर,
– कृषि भूमि स्वयं के नाम 19 एकड़ 98 डिस्मिल, धर्मपत्नी के नाम 5 एकड़,
– स्वयं के नाम भोपाल में ओमनगर गृह निर्माण समिति में 1500 स्क्वायर फुट का प्लाट, बकतरा में 8 हजार स्क्वायर फुट का प्लाट, बागसेवनिया वार्ड क्रमांक 54 भोपाल में 2400-2400 स्क्वायर फुट के दो प्लाट
– धर्मपत्नी मीता पटेल के नाम से भोपाल में जमीन।