Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

बुधनी उपचुनाव का रण… प्रशासन सख्त, अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश, हर हाल में हो आचार संहिता का पालन

उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं एसपी ने ली अफसरों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

सीहोर। जिले के बुधनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर 15 अक्टूबर से आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। इसके साथ ही प्रशासन भी चुनावी मोड में आ गया है। बुधनी विधानसभा के उपचुनाव में 18 से 25 अक्टूबर तक नामांकन भरे जाएंगे। 28 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी एवं 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आ जाएंगे। चुनावी तैयारियों को लेकर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृंदावन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों की भी बैठकें लेकर चुनाव से संबंधित तैयारियों को पुख्ता करने के निर्देश दिए। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर उन्हें आचार संहिता के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया। एसपी दीपक कुमार शुक्ला तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृंदावन सिंह ने बताया कि जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 363 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। यहां कुल 2 लाख 76 हजार 397 मतदाता हैं। इनमें 1 लाख 43 हजार 111 पुरुष मतदाता 1 लाख 33 हजार 280 महिला मतदाता तथा 6 अन्य मतदाता व 194 सर्विस मतदाता हैं। बुधनी विधानसभा के लिए 1597 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही 45 सेक्टर ऑफिसर/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, 45 सेक्टर अधिकारी पुलिस तथा 5 फ्लाइंग स्कवॉड दल बनाए गए हैं। इस दौरान एएसपी गीतेश गर्ग भी उपस्थित रहे।
कमेटियों एवं टीमों का किया गठन –
एसपी श्री शुक्ला तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी, वीएसटी तथा एमसीएमसी कमेटी का गठन किया जा चुका है, जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाता बिना किसी व्यवधान के अपना मतदान कर सके, इसके लिए विशेष सुविधा दी गई हैं। चुनाव गतिविधियों की सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन में सुरक्षा बलों की ड्यूटी सहित अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान की।
इतने मतदान केंद्र एवं जनसंख्या –
जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 363 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। बुधनी विधानसभा में कुल 2,76,397 मतदाता हैं। इनमें 1,43,111 पुरुष मतदाता, 1,33,280 महिला मतदाता तथा 6 अन्य मतदाता व 194 सर्विस मतदाता हैं। बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 1597 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही 45 सेक्टर ऑफिसर/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, 45 सेक्टर अधिकारी पुलिस तथा 5 फ्लाइंग स्कवॉड दल बनाए गए हैं।
निर्वाचन के संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश –
शासकीय कर्मचारियों के जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना अवकाश पर जाने और मुख्यालय से बाहर रहने पर रोक लगा दी गई है। संपत्ति विरूपण की कार्यवाही 24 घंटे, 48 घंटे, 72 घंटे में करने के निर्देश दिए गए हैं। राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए शासकीय/अशासकीय भवनों पर नारे लिखना, बैनर लगाना, पोस्टर लगाना, विद्युत एवं टेलीफोन के खंभों पर पोस्टर लगाना एवं झंडियां आदि लगाना प्रतिबंधित है। धारा 163 के अंतर्गत बंदूक, विस्फोटक सामग्री, आग्नेय शस्त्र तथा प्राण घातक हथियार, लाठी-डंडे, जाति द्वेश भड़काने आदि प्रतिबंधित है। सभी लाइसेंस धारियों को आग्नेय शस्त्रों का जमा कराया जाना अनिवार्य है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127 के तहत मुद्रक और प्रकाशक के नाम और पते के बिना सामगी मुद्रित कराना अपराध है। एसडीएम की अनुमति के बिना आमसभा, रैली तथा लाउड स्पीकर का उपयोग किया जाना प्रतिबंधित है। सराय, धर्मशाला, होटल, लॉज में ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी थाना प्रभारी, तहसीलदार व एसडीएम को प्रस्तुत करना होगा।
संपत्ति विरूपण की कार्यवाही शुरू –
बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 की घोषणा के साथ पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होते ही संपत्ति विरूपण की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। घोषणा के तत्काल बाद शासकीय संपत्तियों से बैनर, पोस्टर सहित अन्घ्य प्रचार सामग्री को हटाया जा रहा है।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक –
एसपी दीपक कुमार शुक्ला तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृंदावन सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुधनी विधानसभी उप निर्वाचन-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों, राजनैतिक पार्टियों, मीडियाजनों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले विविध साधनों, माध्यमों तथा खर्च आदि के लिए निर्धारित सीमाओं, अनुमतियों एवं व्यय आदि के लिए आदर्श आचार संहिता एवं अन्य अधिनियमों तथा उनके उल्लंघन पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में एएसपी गीतेश गर्ग, भाजपा के सुदीप प्रजापति, इंडियन नेशनल कांग्रेस के केके रिछारिया, बसपा के नर्सिंग भारती सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।
नवागत एसपी ने पद्भार संभालते ली अफसरों की बैठक, किए तबादले –
जिले के बुधनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी है। इसके ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन भी चुनावी मोड में आ गए हैं। इससे पहले जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपना पद्भार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने सीहोर जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद चुनाव को लेकर हुई बैठकों में भी शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव के दृष्टिगत जिले के पुलिस कर्मियों को इधर से उधर भी किया है। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीओपी आकाश अमलकर (आष्टा), शशांक गुर्जर (बुदनी), दीपक कपूर (भैरुंदा-इछावर), थाना प्रभारी रविन्द्र यादव (आष्टा), निरीक्षक नीता देअरवाल और निरीक्षक कमल सिंह मंडलोई भी मौजूद रहे।
11 पुलिसकर्मियों के किए तबादले –
नवागत पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने 11 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें अधिकतर विधानसभा क्षेत्र बुधनी के हैं। जानकारी के अनुसार अधिकारी और कर्मचारियों को आगामी विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए अस्थाई रूप से तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया है। जिन अधिकारियों को पदस्थ किया है। उनमें उप निरीक्षक पूनम राय को शाहगंज से थाना कोतवाली, बाबूलाल मालवीय को शाहगंज से जावर, राजेंद्र गौड़ को शाहगंज से कोतवाली, राजकुमार यादव को थाना आष्टा, श्याम कुमार को भैरूंदा से थाना कोतवाली, राजेश मालवीय को बुधनी से आष्टा, दिनेश यादव को चौकी प्रभारी बकतरा, लोकेश सोलंकी को थाना कोतवाली से भैरूंदा, किरण सिंह को थाना कोतवाली से शाहगंज, मेहताब वासगे को कोतवाली से लाड़कुई और सहायक उप निरीक्षक जय नारायण शर्मा को शाहगंज से भैरूंदा पदस्थ किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button