बुधनी उपचुनाव का रण… प्रशासन मुस्तैद, कलेक्टर-एसपी ने संभाला मैदान, बुजुर्गों ने किया मतदान

- ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसको लेकर स्वीप गतिविधियां चलाई जा रही हैं

सीहोर। जिले के बुधनी विधानसभा में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। उपचुनाव को शांतिपूर्ण से संपन्न कराने के लिए जहां कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने भी मैदान संभाल रखा है। वे लगातार बुधनी विधानसभा के दौरे करके स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं। उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए लगातार अमले को निर्देषित भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बुधनी के शाहगंज, बनेटा, डोबी, बकतरा सहित अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने मतदान केंद्रों पर मतदान करने आने वाले मतदाताओं के लिए पेयजल के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों में पेयजल, बिजली, पंखा, फर्नीचर और दिव्यांगों के लिए रैम्प, मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग, शौचालय, साफ-सफाई तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर सहित सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए तथा प्रत्येक गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए कहा। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर, एसपी ने शाहगंज के शासकीय कन्या माध्यमिक शाला एवं डोबी के शासकीय स्कूल में संचालित हो रही कक्षाओं का भी निरीक्षण किया एवं छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में चर्चा की।
कलेक्टर-एसपी ने की मतदान की अपील –
कलेक्टर एवं एसपी ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की और कहा कि लोकतंत्र में हर एक वोट बहुमूल्य है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने मतदाताओं से 13 नवंबर को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत और समृद्ध बनाने की अपील की है। बुधनी उपचुनाव के लिए मतदान कर्मियों को सीहोर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में 5 नवम्बर से दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में मतदान दिन के एक दिन पूर्व से लेकर मतदान समाप्ती तक की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।
मतदान के की जा रही स्वीप गतिविधियां –
कलेक्टर एवं लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के तहत बुधनी विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान के लिए अनेक स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इन मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत मतदाताओं को उनके मतदान के अधिकार और जिम्मेदारियों के प्रति प्रेरित करने के लिए रैलियों, मतदान की शपथ, रंगोली, पोस्टर, बैनर और होडिंग्स के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता के लिए बुधनी नगर परिषद द्वारा मुख्य मार्गों पर फ्लेक्स लगाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके साथ ही वाहनों द्वारा भी मतदान के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान –
होम वोटिंग के पहले दिन बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 85 वर्ष से अधिक आयु के तथा दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की वैकल्पिक सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 313 ऐसे मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा के विकल्प का चयन किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार 5 नवम्बर 2024 से होम वोटिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है। बुधनी विधानसभा क्षेत्रों में घर पर मतदान कराने के लिए 49 मतदान दलों का गठन किया गया है, जो ऐसे मतदाताओं के घर पर पहुंच कर भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार घर पर ही पोलिंग बूथ बनाकर मतदान करा रहे हैं। होम वोटिंग के लिए 49 सेक्टर अधिकारियां की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 06 मतदान दल रिजर्व रहेंगे। बुधनी विधानसभा क्षेत्र के कुल 313 मतदाताओं को होम वोटिंग का विकल्प दिया है। इनमें 208 मतदाता 85 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के हैं तथा 105 दिव्यांग मतदाता हैं। बुधनी विधानसभा में कुल होम वोटर्स की संख्या 6790 है, जिसमें 85 वर्ष से अधिक की आयु के कुल 1874 तथा 4916 दिव्यांग मतदाता हैं। इनमें कुल 313 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है। बुधनी उप चुनाव में होम वोटिंग के लिए 49 मतदान दल प्रक्रिया संपन्न करा रहे हैं। बुधनी विधानसभा में 49 मतदान दल 85 वर्ष एवं अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार होम वोटिंग की कार्यवाही सम्पन्न करा रहे हैं। एक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी, एक सहायक, एक एमओ, एक पुलिसकर्मी, एक वीडियो ग्राफर तथा सेक्टर ऑफिसर हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार बुधनी विधानसभा उपचुनाव में अधिकाधिक मतदान के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं बीएलओ द्वारा मतदाताओं को मतदान पर्ची वितरण कराई जा रही है। भैरुंदा नगर में मतदान के लिए मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरण कर मतदान के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। बीएलओ के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा मतदाता पर्ची वितरण के लिए मतदाता के घर-घर जाकर पर्ची वितरण कर रहे हैं और मतदाताओं को मतदान दिवस को सुबह से ही मतदान करने की अनुरोध कर रहे हैं। मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया जा रहा है। मतदाताओं से कहा जा रहा है कि वे स्वयं मतदान करें और अपने पड़ोस तथा मोहल्ले से सर्वाधिक मतदान के लिए प्रेरित करें। इसके लिए कलेक्टर ने गत दिवस सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशन दिए।
13 नवंबर को निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश घोषित –
राज्य शासन ने सीहोर जिला की 156-बुधनी विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान 13 नवम्बर, 2024 को (बुधवार) को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए जारी कार्यक्रमानुसार मतदान 13 नवंबर 2024 को होगा तथा मतगणना 23 नवंबर 2024 को की जाएगी। जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 363 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिन पर मतदान होगा। बुधनी विधानसभा में कुल 2,76,397 मतदाता हैं। जिनमें 1,43,111 पुरुष मतदाता, 1,33,280 महिला मतदाता तथा 06 अन्य मतदाता तथा 194 सर्विस मतदाता हैं। बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 1597 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही 45 सेक्टर ऑफिसर/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, 45 सेक्टर अधिकारी पुलिस तथा 05 फ्लाइंग स्कवॉड दल बनाए गए हैं।