बुधनी उपचुनाव का रण… जनसंपर्क, प्रचार-प्रसार में जुटे प्रत्याशी, अफसर भी कर रहे मतदान की अपील
- गांव-गांव पहुंच रहे प्रत्याषी, मांग रहे वोट, गिना रहे विकास कार्य
सीहोर-बुधनी। बुधनी उपचुनाव कोे लेकर प्रत्याषियों द्वारा जनसंपर्क एवं प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके लिए वे गांव-गांव पहुंचकर जहां लोगोें से अपने पक्ष में वोेट देेने की अपील कर रहे हैं तो वहीं विकास कार्यों को भी गिना रहे हैं। इधर बुधनी मेें ज्यादा से ज्यादा मतदान होे, इसको लेकर स्वीप गतिविधियां चलाई जा रही है तो वहीं कलेक्टर, एसपी, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी लोेगों से मतदान करने की अपील भी कर रहे हैं।
बुधनी विधानसभा केे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के पक्ष में संगठन ने भी मोर्चा संभाल लिया है। रमाकांत भार्गव खुद भी हर दिन एक दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचकर लोगों से उनकेे पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। सोेमवार को उन्होेंने सलकनपुर मंडल के एक दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान वे ओंडिया, सतार, दीपाखेड़ा, माथनी, जहाजपुरा, चारूआ, पथौड़ा, मुर्राह, गांजीत, इटारसी सहित एक दर्जन गांवों में पहुंचे तोे उन्हें भारी समर्थन मिला। गांवों मेें पहुंचने पर उनका ढोल, फूलमाला के साथ ही आतिषबाजी करके स्वागत किया जा रहा है। गांवोें मेें वे मंदिरोें मेें भी पहुंचकर आरती, पूजन कर रहे हैं। इस दौरान सभाएं लेकर जहां भाजपा सरकार में किए गए कार्यों को गिनाया तो वहीं आने वाले समय मेें भी विकास कार्योें के वादे भी किए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस षासनकाल के दिनोें कोे भी लोगोें को बताया। इस मौकेे पर भाजपा सलकनपुर मंडल के अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, महामंत्री पुरूषोत्तम यादव, वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर, अनार सिंह, आसाराम यादव, सलकनपुर मंदिर समिति के अध्यक्ष महेष उपाध्याय, मंदिर समिति के सदस्य अरविंद दुबे, सिलाई कड़ाई बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मनोहरलाल माहेष्वरी, रेहटी नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, अन्य पिछड़ा वर्ग मोेर्चा के जिलाध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंषी, जिला मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष राजेष राजपूत, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चेतन पटेल, धर्मेंद्र सोलंकी, मुकेष साहू, नीतेष साहू, केषव चौहान सहित बुधनी विधानसभा के स्थानीय नेता, युवा मोेर्चा के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या मेें कार्यकर्ता भी जनसंपर्क मेें साथ रहे। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याषी रमाकांत भार्गव का तुलादान भी किया गया।
अफसर कर रहे मतदाताओं से मतदान करने की अपील –
बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने आगामी चुनाव में बुधनी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाताओं का मतदान करना आवश्यक है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे मतदान के दिन समय निकालकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे और जिम्मेदारी के साथ मतदान करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
बुधनी एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी दिनेष सिंह तोमर ने भी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। श्री तोमर ने विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता का मतदान करना अनिवार्य है और प्रत्येक वोट देश के विकास में अहम भूमिका निभाता है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम भैरूंदा मदन सिंह रघुवंशी, स्वीप आइकॉन कपिल परमार ने भी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है।
आयोजित की जा रही अनेक स्वीप गतिविधियां –
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के तहत बुधनी विधानसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान के लिए अनेक स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। स्वीप गतिविधियों के तहत भैरुंदा नगर परिषद द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में फ्लेक्स के माध्यम से विधानसभा उप निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी प्रकार बुधनी के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा ग्राम गेहंूखेड़ा में मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। भैरूंदा में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई तथा रंगोली बनाई गई। इसी प्रकार बुधनी विधानसभा क्षेत्र में अनेक स्थानों पर अनेक स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
सामान्य प्रेक्षक ने कन्ट्रोल रूम एवं एमसीएमसी सेल का किया निरीक्षण –
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक बीपी चौहान (आईएएस) ने बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के तहत कलेक्टर कार्यालय में बनाए गए मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन सेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेल में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार से संबंधित विज्ञापनों, पेड न्यूज, फेक न्यूज और आचार संहिता के उल्लंघन की सघन मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पैड न्यूज, फेक न्यूज और आचार संहिता के उल्लंघन की कोई सूचना या समाचार प्रकाशित व प्रसारित होने पर तत्काल संज्ञान में लाए, ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सकें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक बीपी चौहान को विस्तार से जानकारी दी। सामान्य प्रेक्षक बीपी चौहान ने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने सी-विजिल, एनजीआरएस पोर्टल सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों तथा उन पर की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कन्ट्रोल रूम में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को पूरी सजगता एवं गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर वंदना राजपूत, आनंद सिंह राजावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
निर्वाचन गतिविधियों की समीक्षा की-
सामान्य प्रेक्षक बीपी चौहान ने कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित कर बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन की अब तक की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एसएसटी चेक पोस्ट पर लगातार सघन चेकिंग की जाए। इसके साथ ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया की सतत निगरानी रखी जाए।