बुधनी का रण… कांग्रेस पंचायत चुनाव की तरह लड़ेगी बुधनी का उपचुनाव, टिफिन पार्टी के साथ हुई बैठक
- पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती सहित बुधनी विधानसभा के नेताओं, कार्यकर्ताओं की ली भैरूंदा के इटावा में बैठक
सीहोर। जिले की बुधनी विधानसभा में आगामी समय में होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है। हालांकि अभी चुनाव की तारीखों को लेकर कोई भी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन तैयारियों में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल जुट चुके हैं। इसके लिए बैठकों का दौर जारी है। संगठनात्मक तैयारियों को भी पुख्ता किया जा रहा है, ताकि इस बार बुधनी के रण में कोई कोर-कसर न रह जाए। बुधनी विधानसभा की सीट शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के कारण रिक्त हुई है। इस पर आगामी दिनों में उपचुनाव होना है। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार बुधनी विधानसभा में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भैरूंदा विकासखंड के ग्राम इटावा में टिफिन पार्टी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हुए। इस दौरान पीसीसी चीफ सहित सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जमीन पर बैठकर टिफिन खाया एवं बैठक करके आगामी तैयारियों पर चर्चा की। बैठक में तय हुआ कि इस बार कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव की तरह बुधनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लड़ेगी। इससे पहले पीसीसी चीफ भैरूंदा पहुंचे। यहां से वे ग्राम वासुदेव स्थित बजरंग कुटी पहुंचे और श्री रामानंद आश्रम धाम में पूजा-अर्चना, दर्शन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।
कांग्रेस की मूल भावना प्रेम, भाईचारा, मोहब्बत की दुकान है: जीतू पटवारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बैठक में उपस्थित नेताओं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की मूल भावना प्रेम, स्नेह, भाईचारा और मोहब्बत की दुकान है। उसी भावना को सार्थक करने के उद्देश्य से सभी कांग्रेसजनों के साथ बैठकर संयुक्त रूप से लगभग दो सौ प्रकार के ग्रामीण व्यंजनों का लुफ्त उठाया। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि टिफिन पार्टी के माध्यम से अपनों के बीच बैठकर भोजन करने का आनंद अद्भुत अनुभूति प्रदान करता है। इस तरह के कार्यक्रम आपस में स्नेह, मान-सम्मान और संवाद बनाए रखने का सबसे सशक्त और मजबूत माध्यम है, जिसकी आज हम सभी को सबसे पहली प्राथमिकता है। श्री पटवारी ने बुधनी के नसरूल्लागंज में कांग्रेसजनों को फिर वहीं नारा दिया ‘‘आधी रोटी खाएंगे और बुधनी में कांग्रेस को जिताएंगे’’ हम सभी के साझा प्रयास से उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की विजयश्री निश्चत है। श्री पटवारी ने कहा कि कांग्रेस बुधनी का उपचुनाव पंचायत चुनाव की तरह हर बूथ पर लडे़गी। मेरा बूथ-मेरा वैभव अभियान चलाकर कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाया जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पसंद से ही जमीनी कार्यकर्ता को कांग्रेस पार्टी बुधनी में अपना प्रत्याशी बनाएगी और यहां कांग्रेस की विजय सुनिश्चित होगी। श्री पटवारी ने क्षेत्र के नागरिकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि बुधनी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का विधायक बनने पर यहां का विकास सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि मैं एक कार्यकर्ता हूं और आपकी पीड़ा को भलीभांति समझता हूं। एक-एक कार्यकर्ता को एकजुट करना और संगठन को मजबूत बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है। श्री पटवारी ने एक साथ टिफिन पार्टी कर एकजुटता का परिचय दिया। इससे आपस में कार्यकर्ताओं के अंर्तमन में प्रेम बढ़ा है।
हमारा लक्ष्य सिर्फ विजय है और इसे हासिल करना है: राजीव गुजराती
सीहोर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि इस बार हमारा लक्ष्य सिर्फ विजय है और इसे हर हाल में हासिल करना है। इस बार प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता को सिर्फ जीत के लिए मैदान में उतरना है। हमारा प्रत्याशी जो होगा उसके लिए सभी को मैदान में जुटना है। हम सब कार्यकर्ता हैं और हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि हर हाल में बुधनी में विजय पताका फहराएं।
संगठन हमारी ताकत है, कार्यकर्ता हमारी उर्जा है: शैलेंद्र पटेल
इछावर विधानसभा सीट के पूर्व विधायक एवं बुधनी विधानसभा के प्रभारी शैलेंद्र पटेल ने कहा कि कांग्रेस की ताकत हमारा संगठन है, लेकिन हमारी उर्जा हमारा कार्यकर्ता है। कार्यकर्ताओं के बिना कोई भी चुनाव लड़ना संभव ही नहीं है। कार्यकर्ताओं को मैदान संभालना है। कांग्रेस का संगठन मजबूत है और इसको पीसीसी चीफ एवं हमारा प्रदेश नेतृत्व लगातार मजबूती देने में जुटा हुआ है। बैठक को भैरूंदा ब्लॉक अध्यक्ष देवी सिंह थारौल सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
इनकी रही खास उपस्थिति –
बैठक में सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, पूर्व विधायक एवं विधानसभा के प्रभारी शैलेन्द्र पटेल, महेश राजपूत, विक्रम मस्ताल शर्मा हनुमानजी, उमाशंकर नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर तोमर, संगठन मंत्री गणेश तिवारी, धर्मेन्द्र चौहान, राजेन्द्र यादव, देवीसिंह थारौल, अजय पटेल, अशोक भाटी, प्रेमनारायण गुप्ता, गुलाब बाई ठाकुर, देवेन्द्र ठाकुर, संजय पटेल, ममता कीर, सुरेश सेठी, मलखान सिंह चंद्रवंशी, दुष्यंत मालवीय सहित ब्लाक अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, बीएलए, कार्यकर्ता सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।