Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

बुधनी का रण… उपचुनाव में कार्तिकेय सिंह चौहान को मिले टिकट, नेताओं ने की प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात

- बुधनी विधानसभा क्षेत्र के नेताओं ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर रखी अपनी बात

सुमित शर्मा, सीहोर।
सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर कवायद तेज हो गई है। चुनाव को लेकर भाजपा सहित कांग्रेस भी तैयारियों में जुटी हुई है। भाजपा जहां अपनी सांगठनिक गतिविधियों को लेकर मैदान में है तो वहीं कांग्रेस पार्टी भी बुधनी विधानसभा क्षेत्र में लगातार अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही है। उपचुनाव की स्थिति शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उनके द्वारा दिए गए इस्तीफे से बनी है। अब यहां पर उपचुनाव होना है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि अक्टूबर-नवंबर में बुधनी में उपचुनाव की घोषणा हो सकती है, इससे पहले टिकट को लेकर कई दावेदारों ने भी अपनी ताल ठोक दी है। चुनाव में टिकट की कवायद में जुटे भाजपा नेताओं की तैयारियों के बीच में बुधनी विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक नेताओं ने प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष व्हीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंदजी से मुलाकात करके टिकट के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम आगे बढ़ाया है। नेताओं ने दमदारी के साथ में कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम वरिष्ठ नेताओं के सामने रखा है। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ नेताओं ने नाम को केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष रखने की बात कही है। हालांकि इस दौरान ऐसे भी नेता शामिल रहे, जो खुद भी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
एक अनार, सौ बीमार वाली बन रही स्थिति –
बुधनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा में एक अनार, सौ बीमार वाली स्थिति बन रही है। कई नेता यहां से चुनाव लड़ने की तैयारियों के साथ में अपने राजनीतिक आकाओं की शरण में भी पहुंच रहे हैं और अपनी बात को दमदारी के साथ में रख रहे हैं। बुधनी विधानसभा से अब तक कई वरिष्ठ एवं युवा नेताओं के नाम टिकट की दावेदारी के लिए सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे पहला नाम पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, कार्तिकेय सिंह चौहान, गुरूप्रसाद शर्मा, रवि मालवीय, मारूति शिशिर, रामनारायण साहू, आसाराम यादव, सुनील कुमार माहेश्वरी, रघुनाथ भाटी सहित कई नेताओं के नाम हैं। हालांकि इनमें से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव का नाम अपेक्स बैंक के अध्यक्ष के तौर पर भी लिया जा रहा है तो वहीं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय के नाम की चर्चा है। यदि इन नामों पर सहमति बनती है तो फिर इनकी दावेदारी उपचुनाव में टिकट के लिए समाप्त हो जाएगी। फिलहाल तो ये कवायद चर्चाओं में है, लेकिन अब उपचुनाव के लिए टिकट के दावेदारों ने अपनी सक्रियता को बढ़ा दिया है।

प्रभारी मंत्री को भी दी जन्मदिन की शुभकामनाएं –

भाजपा नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री से मुलाकात के बाद अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर के बंगले पर पहुंचकर उन्हें भी जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, अर्जुन मालवीय, आसाराम यादव, निर्मला बारेला, सुनील कुमार माहेश्वरी सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button