सुमित शर्मा, सीहोर
9425665690
सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके लिए जहां संगठनात्मक तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है तो वहीं उपचुनाव के लिए टिकट के दावेदारों की भी जोर-आजमाईश चल रही है। इस दौरान टिकट के दावेदार नेता शक्ति प्रदर्शन के साथ ही अपनी चुनावी बिसात बिछाने में भी जुटे हुए हैं। इन सबके बीच में भाजपा के अंदर अब किसी युवा चेहरे को टिकट देने की मांग जोर पकड़ने लगी है। भाजपा की रीढ़ कहे जाने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा सहित कई सक्रिय नेता अब इस बात को लेकर जोर दे रहे हैं कि बुधनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में भाजपा किसी युवा चेहरे को मौका दे। बुधनी विधानसभा में 18 से लेकर 29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या करीब 85 हजार है। यही कारण है कि अब यहां के लोग भी किसी युवा चेहरे को अपना जनप्रतिनिधि चुनना चाहते हैं। ऐसे में भाजपा के अंदरखाने में भी इस बात को पुरजोर तरीके से उठाया जा रहा है कि पार्टी किसी युवा चेहरे को मौका दे। यहां बता दें कि कांग्रेस ने 2023 के विधानसभा चुनाव में युवा नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ को टिकट दिया था, जिनकी लोकप्रियता भी बुधनी विधानसभा में खासी रही। हालांकि इस बार भी उनकी प्रबल दावेदारी है एवं संभावनाएं भी हैं कि कांग्रेस पार्टी उन्हीं पर दांव खेलेगी। ऐसे में भाजपा के नेता भी दबी जुवां में भी किसी युवा चेहरे को टिकट देने की मांग उठा रहे हैं।
युवा दावेदारों में इनके नाम –
भाजपा में वैसे तो एक अनार-सौ बीमार वाली स्थिति अभी से बनने लगी है। बुधनी विधानसभा के आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर ऐसे तो वरिष्ठ नेताओं में पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, वरिष्ठ नेता गुरूप्रसाद शर्मा, रघुनाथ सिंह भाटी के नाम चर्चाओं में है तो वहीं युवा चेहरों में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, नगर परिषद भैरूंदा के अध्यक्ष मारूति शिशिर के नामों की भी चर्चा है। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष नरेेंद्र सिंह तोमर के दामाद नीरज सिंह भाटी के नाम की भी चर्चाएं हैं। इसके अलावा बुधनी, रेहटी, भैरूंदा के स्थानीय नेता भी टिकट के सपने देख रहे हैं। हालांकि टिकट को लेकर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व ही फैसला लेगा, लेकिन उससे पहले कई दावेदार अपनी दावेदारी पुख्ता करने के लिए हर तरह के जतन करने में जुटे हुए हैं।
भाजपा का गढ़ बन गई बुधनी विधानसभा-
केंद्रीय कृषि मंत्री एवं प्रदेश के 17 वर्षों से अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़कर इन पदों पर आसीन रहे। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ही उन्होंने बुधनी विधानसभा सीट से अपना इस्तीफा विधानसभा को सौंपा था। अब यहां पर उपचुनाव होना है। शिवराज सिंह चौहान ने 17 वर्षों में बुधनी को भाजपा का गढ़ बना दिया। उन्होंने यहां पर कई विकास कार्यों की सौगात दी तो वहीं प्रज्जवल बुधनी के तहत सलकनपुर में देवीलोक का निर्माण भी कराया। इसके अलावा बुधनी में मेडिकल कॉलेज, सीएम राईज स्कूल, सड़कें, पुल सहित कई अन्य विकास कार्यों की सौगात भी दी। अब सबसे सुरक्षित सीटों में से एक बुधनी पर सभी भाजपा नेताओं की नजर लगी हुई है। ऐसे में टिकट के दावेदार भी हर स्तर से टिकट पाने की जुगत में लगे हुए हैं और वे ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री के सामने दिखाई पोस्टर लगाकर ताकत-
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले दिनों दो दिनों तक बुधनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान पहले दिन वे बुधनी, रेहटी आए तो वहीं दूसरे दिन सीहोर, इछावर, लाड़कुई, भैरूंदा का दौरा किया। इस दौरान टिकट के दावेदार नेताओं ने उनकी आवभगत एवं स्वागत, सत्कार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान नेताओं ने सड़कों को पोस्टरों से भी पाट दिया। पोस्टर लगाकर अपनी दावेदारी पेश की एवं शक्ति प्रदर्शन भी किया।
बुधनी विधानसभा: फैक्ट फाइल
– कुल मतदाता: 274219
– पुरूष मतदाता: 141883
– महिला मतदाता: 132329
– अन्य मतदाता: 7
– 18-19 वर्ष के मतदाता: 11669
– 20-29 वर्ष के मतदाता: 73279
– 80 वर्ष से अधिक के मतदाता: 3733
– जेण्डर रेशो 933, इपी रेशो 64.42, पीडब्ल्यूडी मतदाता 4556