’बेड’फ्राइडे: आंवलीघाट नर्मदा नदी में दो डूबे, एक को बस ने रौंदा, अपराधियों पर भी कसा शिकंजा
- अपराधियों के लिए भी बुरा रहा शुक्रवार का दिन, 10 वारंटी, 9 जुआरी भी पकड़ाए

सीहोर। शुक्रवार का दिन सीहोर जिले में ’बेड’फ्राइडे के रूप में मना। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि सीहोर जिले के बिलकिसगंज में भोपाल से आ रही लाल बस ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को रौैंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चक्काजाम भी हुआ। एक अन्य घटना रेहटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आंवलीघाट नर्मदा नदी में हुई। यहां पर गंजबासौदा के पास बेदनखेड़ी और लाल पठार से आए तीन लोगों में से दो नर्मदा नदी में डूब गए। एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। इधर सीहोर जिले में अपराधियों के लिए भी शुक्रवार का दिन बेहद खराब रहा। सीहोर जिला पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में 10 वारंटियों सहित 9 जुआरियों को धबोचा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के बिलकिसगंज में लाल बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद लोग एकत्रित हो गए और सड़क पर चक्काजाम कर दिया। भोपाल से बिलकिसगंज के बीच चलने वाली लाल बस ने मोटरसाइकिल सवार युवक शुभम विश्वकर्मा उम्र 21 साल निवासी बिलकिसगंज को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में युवक शुभम विश्वकर्मा की मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए परिजनों एवं नागरिकों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बिलकिसगंज थाना प्रभारी विजयराज सिंह बैंस अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। हालांकि बाद में एसडीएम, एसडीओपी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाईश देकर चक्काजाम खुलवाया। घटना के बाद बस का ड्राइवर फरार हो गया। बिलकिसगंज थाना प्रभारी विजयराज सिंह बैंस ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करवा दिया गया है। फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
घूमने आए थे, लेकिन वापस नहीं जा सके, दो डूबे, एक को बचाया-
इधर सीहोर जिले के प्रसिद्ध नर्मदा तट आंवलीघाट पर दो लोगों की डूबने से मौत हो गई, वहीं एक को बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार नर्मदा तट आवंलीघाट पर स्नान के लिए विदिशा जिले के गंजबासौदा के बेदनखेड़ी निवासी रवि प्रजापति पुत्र भगवान दास उम्र 25 वर्ष, संजना कुर्मी पुत्री बंशी कुर्मी उम्र 18 वर्ष और लाल पठार गंजबासौदा निवासी नंदनी प्रजापति पुत्री पप्पू प्रजापति उम्र 15 वर्ष स्नान के लिए आए थे। इसी दौरान बंशी कुर्मी नहाते वक्त गहरे पानी में चली गई। इसे बचाने के लिए रवि प्रजापति गए तो वे भी डूबने लगे। इसी दौरान नंदनी भी डूब रही थी, लेकिन स्थानीय लोगोें ने उसे बचा लिया। घटना की सूचना मिलते ही रेहटी पुलिस की टीम आंवलीघाट पहुंची और बचाव कार्य शुरू करवाया। इसके बाद गोताखोरों की मदद से नर्मदा में डूबे लोगों को बचा लिया गया है। थाना प्रभारी संख्या मिश्रा ने बताया कि तीन लोग नहाने के लिए आए थे, दोे की डूबने से मौैत हो गई। एक को बचा लिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
अपराधियों का भी बुरा रहा शुक्रवार, 10 वारंटी, 9 जुआरी भी पकड़ाए-
सीहोर में अपराधियों केे लिए भी शुक्रवार का दिन बुरा रहा। सीहोर जिला पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में कई अपराधियोें को पकड़ा है। जिले में एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश पर एएसपी गीतेेश गर्ग सहित अन्य पुलिस अधिकारियोें के मार्गदर्शन में थानों की टीम कार्रवाई कर रही है। सीहोर में फरार वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना श्यामपुर पुलिस टीम ने 8 स्थायी वारंटी एवं 2 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। 24 अगस्त की रात्रि को थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त के दौरान फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ कर द्वारका प्रसाद पिता केवलराम निवासी ग्राम छापरी थाना दोराहा, शिवनारायण पिता लालजीराम निवासी ग्राम चौकी थाना दोराहा, आजाद पिता हरिचरण निवासी लसुड़िया भामा थाना कुरावर, हरिनारायण पिता भारत सिंह निवासी गुलखेड़ी थाना श्यामपुर, लखनलाल पिता बिहारीलाल निवासी खजूरिया कला थाना श्यामपुर, करन सिंह पिता नंदराम निवासी खजूरिया खुर्द, रईस पिता अब्दुल रसीद निवासी ग्राम दोराहा, संतोष पिता प्रभुलाल
मीणा निवासी कुरावर थाना कुरावर जिला राजगढ़ सहित गिरफ्तारी वारंटी रोहित ठाकुर पिता प्रेमनारायण ठाकुर निवासी श्यामपुर, पर्वत सिंह पिता हरिप्रसाद निवासी श्यामपुर को पकड़ा है। ये लंबेे समय से फरार चल रहे थे।
इधर जिले की अमलाहा पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के तहत चौकी प्रभारी उनि अविनाश भोपले के नेतृत्व में जुआरियों पर कार्रवाई की। मुखबिर से सूचना पर बल के साथ बताए स्थान सामुदायिक भवन के पास पवन चौक कोठरी से 5 व्यक्ति एवं 4 व्यक्ति उस स्थान से 10 मीटर दूरी पर बैठकर दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे। दोनों स्थान की फड़ पर एक साथ दबिश हेतु हमराह बल में से दो टीम बनाई। दोनों टीमों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए जुआरियोें कोे दबोच लिया। आरोपयिों के पास से 20 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई में निरीक्षक पुष्पेन्द राठौर थाना प्रभारी आष्टा, उपनिरीक्षक अविनाश भोपले चौकी प्रभारी अमलाहा, सउनि शिवचरण परमार, प्रधान आरक्षक दयाराम, संजय चन्दवशी, आशा चौहान, गजराज वर्मा, आनन्द की महत्वपुर्ण भूमिका रही।