भैरूंदा जनपद सीईओ संजय अग्रवाल को मिला जिला पंचायत का प्रभार

सीहोर। जिला पंचायत में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव हुआ है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) डॉ. नेहा जैन का स्थानांतरण नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर में उप संचालक के पद पर हो गया है, जिसके बाद उन्हें इस पद से भारमुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह भैरूंदा जनपद पंचायत के सीईओ संजय अग्रवाल को जिला पंचायत सीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह आदेश कलेक्टर बालागुरु के. ने जारी किया है।
इस फैसले से जिला पंचायत के महत्वपूर्ण कामकाज अब संजय अग्रवाल की देखरेख में होंगे। उन्हें उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ यह अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। संजय अग्रवाल अपनी नई जिम्मेदारी के साथ जिले में चल रहे विभिन्न विकास परियोजनाओं, ग्रामीण योजनाओं और प्रशासनिक कार्यों को संभालेंगे। इसमें पंचायत स्तर पर होने वाले कार्य और शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों की निगरानी भी शामिल है।
बताया जा रहा है कि यह प्रभार तब तक उनके पास रहेगा, जब तक कि इस पद पर किसी स्थायी अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो जाती। इस बीच संजय अग्रवाल को दोनों पदों की जिम्मेदारियों को एक साथ निभाना होगा।