भैरूंदा को मिली सर्वसुविधायुक्त भारती हॉस्पिटल की सौगात, हुआ शुभारंभ
अब भैरूंदा सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए नहीं भागना पड़ेगा भोपाल, इंदौर सहित अन्य जगह

सीहोर। जिले के भैरूंदा में भारती अस्पताल के शुभारंभ के साथ ही क्षेत्रवासियों, नगरवासियों को सर्वसुविधायुक्त अस्पताल की सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी। अब यहां के लोगों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद सहित अन्य शहरों के लिए नहीं भागना पड़ेगा। अब तक छोटी सी बीमारियों एवं जांचों के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब भारती हॉस्पिटल के शुभारंभ से ये परेशानियां दूर होंगी। भारती हॉस्पिटल का शुभारंभ पिछले दिनों हुआ। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, क्षेत्रीय विधायक रमाकांत भार्गव, पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद अरूण यादव, पूर्व विधायक राजकुमार पटेल, युवा समाजसेवी नीरज सिंह भाटी, युवा नेता विक्रम मस्ताल शर्मा, भाजपा-कांग्रेस के नेताओं सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के प्रबुद्धजन एवं नागरिकगण भी उपस्थित रहे।
सभी बीमारियों का हो सकेगा इलाज-
भैरूंदा स्थित भारती हॉस्पिटल में सभी बीमारियों का इलाज हो सकेगा। अब बड़ी से बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद सहित अन्य शहरों के लिए नहीं भागना पड़ेगा। दरअसल अब तक क्षेत्रवासियों एवं नगरवासियों को छोटी सी बीमारियों के इलाज एवं जांचों के लिए बाहर ही जाना पड़ता था। सबसे ज्यादा परेशानियां गर्भवती महिलाओं के लिए होती थी। उन्हें लेकर परिजनों को तुरंत भागना पड़ता था, लेकिन अब भारती हॉस्पिटल में फ्रैक्चर, ह्दय रोग, महिलाओं से संबंधित बीमारियों के इलाज सहित सभी प्रकार की जाचों की सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी।
आधुनिक मशीनों से लेस है भारती हॉस्पिटल-
भारती हॉस्पिटल में आधुनिक मशीनें लगाई गईं हैं। यहां पर जनरल वार्ड, प्राइवेट वार्ड, डिलक्स वार्ड सहित आधुनिक ऑपरेशन थियेटर एवं ओपीडी की बेहतर सुविधाएं हैं। पुरूषों, महिलाओं, बच्चों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं। शासन के नियमों के अनुसार हर तरह की सुविधाएं भी यहां पर उपलब्ध कराई गईं हैं। मरीजों एवं उनके परिजनों को परेशान न होना पड़े, इसके लिए सभी डॉक्टरोें की ओपीडी व्यवस्था एकसाथ की गई है। भारती हॉस्पिटल के संचालक विनय यादव ने बताया कि उनकी बड़ी दिली तमन्ना थी कि वे एक ऐसा हॉस्पिटल बनाएं, जिससे क्षेत्रवासियों, नगरवासियों को बेहतर इलाज सस्ती दरों पर उपलब्ध हो सके। इसके लिए उन्होंने भारती हॉस्पिटल का शुभारंभ किया है। यहां पर भोपाल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके अलावा समय-समय पर हॉस्पिटल द्वारा शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि लोगों के स्वास्थ्य की जाचें हो सकें। हॉस्पिटल में सभी आधुनिक मशीनें लगाई गईं हैं, यहां पर पैथालॉजी लैब में भी आधुनिक मशीनें लगाई गईं हैं, ताकि सभी प्रकार की बीमारियों की जाचें इसमें हो सके। एक्स-रे मशीन भी ऐसी लगाई है, जिससे पूरे शरीर का एक्स-रे एकसाथ हो सकता है। हॉस्पिटल में एम्बुलेंस सुविधा, यहां रूकने वाले मरीजों के परिजनों के लिए कैंटीन सुविधा सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं हैैं। श्री यादव ने बताया हम आने वाले समय में और ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करा सकेंगे।