Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

रात 1 बजे भैरुंदा-इछावर मार्ग पर चक्काजाम, गुस्साए ग्रामीणों ने जताया विरोध

सीहोर। रवि-सोमवार की दरम्यानी रात 1 बजे जिले की इछावर-भैरुदा मार्ग पर गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि बीजेपी ने पप्पू नागर की क्रेशर मशीन पर होने वाले धमाकों की वजह से उनके घरों की दीवारें हिल रही है। किसी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। बीती रात भी यही हुआ, क्रेशर मशीन के धमाकों से दीवारें हिली, जिससे ग्रामीण डरकर घरों से बाहर निकल आए। देखते ही देखते ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने भैरुंदा-इछावर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
बता दें ग्राम बोरदी में बीजेपी नेता पप्पू भागीरथ नागर की क्रेशर मशीन है। इस मशीन पर डाइनामाइट से ब्लास्टिंग की जाती है। इस ब्लॉस्टिंग की वजह से ग्राम बोरदी में घरों की दीवारें हिलती है। बीती रात भी यही घटना घटित हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि ब्लास्ट इतना तेज था कि पास के कुछ घरों की दीवारें तक हिल गईं। ब्लास्ट के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और उन्होंने तुरंत क्रेशर मशीन को बंद करने की मांग की, जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो भीड़ ने विरोध में हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह से रुक गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और इछावर थाना प्रभारी पंकज वाडेकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने अधिकारियों से मांग की कि सरकार द्वारा क्रेशर मशीन के लिए दी गई लीज वाली जमीन की फिर से नपती की जाए और इस तरह के खतरनाक ब्लास्ट पर तुरंत रोक लगाई जाए। ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए प्रशासनिक अफसरों ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों की समझाइश और आश्वासन के बाद देर रात करीब 1 बजे ग्रामीणों ने हाईवे से अपना धरना हटा लिया, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही सामान्य हो सकी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button