रेहटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रेहटी में संचालित सर्वसुविधायुक्त भारत हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर उनका जन्मदिन एवं अस्पताल के दो वर्ष पूर्ण होने की वर्षगांठ मनाई। इस दौरान विकास हार्ट केयर यूनिट भोपाल द्वारा हृदय एवं शुगर रोग के मरीजों का निःशुल्क प्रशिक्षण किया गया। इसमें भोपाल के डॉक्टर विकास चतुर्वेदी हृदय रोग विशेषज्ञ, एमबीबीएस-एमडी, मेडिसिन, डीएन कॉर्डियोलॉजी द्वारा मरीजों की जांच की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित इस जांच शिविर में 50 से अधिक मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया एवं उन्हें जरूरी ऐहतियात बरतने की सलाह दी गई। जरूरत अनुसार मरीजों को दवाएं भी लिखकर दी गईं। यह आयोजन हॉस्पिटल के संचालक अशोक चंद्रवंशी, दीपक चंद्रवंशी केे अथक प्रयासों से किया गया। इस दौरान डॉ विनोद यादव द्वारा जनरल चेकअप किया गया। भारत हॉस्पिटल में सोनोग्राफी एवं एक्स-रे मशीन की सुविधा भी है। शिविर के दौरान केशव मालवीय, संतोष चौहान, रविन्द्र मेहरा, संदीप विश्वकर्मा, रजनी भलावी, प्रियंका लोवंशी सहित अन्य स्टॉफ की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही।