रेहटी। 22 मार्च सेे शुरू हो रही नवरात्रि से पहले भूतड़ी अमावस्या है। भूतड़ी अमावस्या पर सीहोर जिले के नर्मदा तट आंवलीघाट पर भूतोें का मेला लगता है। इस दिन यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैैं और मां नर्मदा में डुबकी लगाते हैं। इसके बाद यहां से श्रद्धालु-भक्त सलकनपुर पहुंचकर मातारानी के दर्शन करते हैं। भूतड़ी अमावस्या को लेकर आंवलीघाट तट पर 200 से अधिक पुलिस टीम के साथ ही होमगार्ड के जवानोें कोे भी तैैनात किया गया है। इधर नवरात्रि को लेकर सलकनपुर स्थित मां बिजासन धाम की साज-सज्जा की गई है। पूरे मंदिर परिसर की लाइटिंग की गई है। 22 से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इन नौ दिनोें तक जहां लोग अपने घरोें मेें मातारानी की पूजा-अर्चना करेंगे तोे वहीं जिले के प्रसिद्ध तीर्थ सलकनपुर धाम पर भी मां बिजासन की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।
रात मेें लगता हैै भूतों का मेला-
सीहोेर जिले का प्रसिद्ध नर्मदा तट आंवलीघाट है। यहां पर चैत्र नवरात्रि से पहले आने वाली अमावस्या पर भूतोें का मेेला लगता है। इस अमावस्या को भूतड़ी अमावस्या भी कहते हैं। अमावस्या की पूर्व रात्रि 12 बजे सेे यहां पर भूतों का मेला शुरू होता है, जोे देर रात तक चलता है। इस दौैरान जिनके शरीर मेें भूत-पलीत होेते हैैं वेे सब बाहर आतेे हैैं। भूतड़ी अमावस्या की यह परंपरा यहां पर वर्षों सेे मनती चली आ रही है। इसी तरह इस दिन जिन लोगों के शरीर में देवी-देेवता आते हैैं वे भी यहां पर स्नान के लिए पहुंचते हैैं एवं अपने पुराने वस्त्रों सहित अपने अस्त्र-शस्त्रोें कोे भी नर्मदा में स्नान कराते हैैं एवं खुद भी पुराने वस्त्रों को बदलकर नए वस्त्र धारण करते हैं।
लाखों की तादाद में पहुंचते हैं श्रद्धालु-
भूतड़ी अमावस्या पर स्नान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आंवलीघाट नर्मदा तट पर पहुंचते हैैं। इस दौरान इनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस एवं प्रशासन का अमला यहां पर तैनात रहता है। इस बार गेहूं कटने के कारण प्रशासन कोे पार्किंग केे लिए सुविधा हो गई है। आंवलीघाट के आसपास केे खेतोें में पार्किंग के लिए व्यवस्थाएं की गईं हैैं। इसी तरह नर्मदा तट पर होमगार्ड एवं एनडीआरएफ की टीमों कोे भी तैनात किया गया है, ताकि किसी अप्रिय घटना कोे होने से रोका जा सके।
शुभ मुहूर्त में होेगी घटस्थापना-
चैत्र नवरात्रि के दौरान शुभ मुहूर्त में घटस्थापना की जाएगी। सलकनपुर मंदिर के प्रमुख महंत पंडित प्रभुदयाल शर्मा ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां भगवती की नौै दिनोें तक विशेेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इस दौरान शुभ मुहूर्त मेें घटस्थापना होगी। ध्वजारोहण होगा। इन नौै दिनोें तक मातारानी का विशेेष श्रंृगार भी किया जाएगा। नवरात्रि के अवसर यहां पर लाखोें की संख्या मेें प्रतिदिन भक्त दर्शन के लिए पहुंचेेंगे।
मंदिर की हुई साज-सज्जा-
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां बिजासन मंदिर की साज-सज्जा की जाएगी। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर कोे लाइटिंग एवं फूलोें से सजाया जाएगा। इसके अलावा सड़क मार्ग पर भी लाइटिंग लगाई जाएगी, ताकि पैदल आने वाले यात्रियों को परेशानियां न हो।
कलेक्टर-एसपी ने किया आंवलीघाट का निरीक्षण-
भूतड़ी अमावस्या पर स्नान एवं पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा स्थित आंवलीघाट पहुंचते हैं। मंगलवार 21 मार्च को पड़ने वाली भूतड़ी अमावस्या पर आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ और स्नान सुविधाजनक ढंग से करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने आंवलीघाट पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्नान और पूजा कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से संचालित कराने के निर्देश दिए। घाट पर लोगों के सुगमता से आवागमन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं की गई हैं। घाट पर आने वाले वाहनों के लिए पर्याप्त स्थान में पार्किंग, यातायात नियंत्रित करने के लिए बैरीकेडिंग, प्रकाश की व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, अस्थायी शौचालय, महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए अस्थाई चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु स्नान करते समय गहरे पानी में न जाए, इसके लिए रस्सी का घेरा बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीएम बुदनी राधेश्याम बघेल, डिस्टिक कमांडेंट कुलदीप मलिक, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इनका कहना है-
भूतड़ी अमावस्या एवं चैत्र नवरात्रि को लेकर यहां आने वालेे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था कोे लेकर पुलिस प्रशासन चाक-चौैबंद है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है। पुलिस जवानों सहित होमगार्ड के जवानोें कोे भी यहां पर तैनात किया गया है। पार्किंग के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं बनाई गई है। यहां आने वाले भक्तोें कोे कोई परेेशानी न आए, इसके लिए पुलिस टीमेें यहां पर 24 घंटेे तैनात रहेगी।
– शशांक गुर्जर, एसडीओेपी, बुदनी, जिला-सीहोेर